पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने आरोप लगाया कि बिहार में भाजपा और जदयू की लड़ाई से बिहार मे शराबबंदी के नाम पर सिर्फ राजनीति हो रही है और सरजमीन पर शराबबंदी सफ ल होते स्पष्ट रूप से कहीं दिख नहीं रहा है। यह इस बात से ही समझा जा सकता है कि जहां अभी कुछ दिन पूर्व बिहारशरीफ में हुए जहरीली शराब कांड में करीब दर्जन भर लोग काल के गाल में समा गए थे वही छपरा से भी 4 से 5 लोगो के मौत जहरीली शराब से मौत होने की सूचना मिल रही है। इन्होंने कहा कि पूरा सरकार और प्रशासन शराबबंदी के नाम पर बिहार में अन्य मुद्दों से लोगों का ध्यान भटका कर विकास और जनहित के मुद्दों से सरकार ने दूरी बना ली है जिससे बिहार बर्बादी की ओर जा रहा है। बिहार में ना तो शिक्षा व्यवस्था दुरुस्त है और ना ही चिकित्सा और अन्य मामले पर सुनवाई हो रही है। बिहार में शराबबंदी के नाम पर समानांतर अर्थव्यवस्था भाजपा और जदयू नेताओं के द्वारा खड़ा कर लिया गया है और जिसके संरक्षण और मदद के कारण 20 हजार करोड रुपए का समानांतर अर्थव्यवस्था इन दोनों दलों के छोटे बड़े नेताओं के द्वारा प्राप्त करने का यह सबसे अच्छा हथियार बना हुआ है। एक ओर जहां शराबबंदी मामले पर राज्य सरकार और नीतीश कुमार इसका श्रेय लेते हैं वहीं दूसरी ओर जहरीली शराब से मौत का जिम्मेदार किसे माना जाए यह नीतीश सरकार बताने के लिए तैयार नहीं है। शराबबंदी के आड़ में बिहार में जहरीली शराब का कारोबार तेजी से फ ला फू ला है और इसे सत्ता और प्रशासन का पूर्णरूपेण सहयोग मिल रहा है अब किसी को बताने की आवश्यकता नहीं है। इस मामले में शराब माफि याओं के साथ सत्ता मैं बैठे हुए लोगों के साथ वायरल फ ोटो और उनके कृत से ही समझा जा सकता है कि इससे किस तरह से इन पार्टियों का माफि याओं के साथ गठजोड़ बना हुआ है। एजाज ने आगे कहा कि बिहार की जनता को उसके हाल पर सत्तारूढ़ दल के लोगों ने छोड़ रखा है। हद तो यह है कि ऐसी परिस्थिति में भी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार स्वयं को आईसोलेट करके सारे खेल का मजा ले रहे हैं और बिहार की जनता को बढ़ते भ्रष्टाचार, लूट बढ़ते अपराध ,महिलाओं पर हो रहे अत्याचार, जहरीली शराब में हुई मौत तथा नौजवानों को रोजगार से दूर रख कर बिहार के लोगों को भटकाव की दिशा में रखना चाहते हैं लेकिन राष्ट्रीय जनता दल ऐसे जनविरोधी और समानांतर अर्थव्यवस्था कायम करने वाली सरकार के खिलाफ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में एनडीए सरकार को बेनकाब करेगा।
Related posts
-
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने... -
पटना जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार द्वारा माई स्टाम्प का विमोचन
पटना, 21 नवंबर 2024:बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार (21 नवंबर 2024) को...