कोहरे ने बिगाड़ी ट्रेन की चाल, 3 घंटे लेट तेजस तो 7 घंटे लेट पहुंची श्रमजीवी

पटना। सर्दी के इस मौसम में राजधानी पूरी तरह कोहरे की चादर में लिपटी हुई है। कोहरे ने बीते कई दिनों से ही अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। कुहासे के कारण दृश्यता सीमा 10 मीटर भी नहीं है।

इसका असर रेलवे, सड़क और हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक मौसम का ऐसा ही मिजाज अभी कायम रहेगा। हालांकि इस दौरान तापमान में ज्यादा गिरावट नहीं आएगी। अधिकतम तापमान 18-19 तथा न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार राजधानी में अब पूर्व की हवा का असर दिख रहा है जिसमें नमी ज्यादा होती है।

उनका कहना है कि कोहरे का ऐसा ही रूप अगले तीन दिन तक देखने को मिलेगा। मगर तापमान में ज्यादा उतार चढ़ाव नहीं होगा। सुबह दफ्तर जाने वाले लोग समय पर नहीं पहुंच पाए। शाम ढलते ही कोहरे ने फि र से अपना असर दिखाना शुरू कर दिया। कोहरे के प्रकोप से ट्रेनों की चाल धीमी हो गई है। जिसका असर रेलवे स्टेशनों पर भी देखने को मिल रहा था जहां प्लेटफ ॉर्म, पूछताछ काउंटर से लेकर प्रतीक्षालय में परेशान यात्रियों की भीड़ लगी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार नयी दिल्ली राजेन्द्रनगर तेजस एक्सप्रेस 3 घंटा 18 मिनट, ब्रह्मïपुत्र मेल 5 घंटा 21 मिनट, कोटा पटना एक्सप्रेस 100 मिनट, अर्चना एक्सप्रेस 7 घंटा 47 मिनट, पंजाब मेल 2 घंटा 43 मिनट, हिमगिरी एक्सप्रेस 4 घंटा 16 मिनट, नार्थ ईस्ट एक्स्प्रेस 2 घंटा 34 मिनट, मगध एक्सप्रेस 1 घंटा 47 मिनट, जयनगर पटना एक्सप्रेस 2 घंटा 53 मिनट, श्रमजीवी एक्सप्रेस 7 घंटा 19 मिनट, पूर्णिया हटिया एक्सप्रेस 1 घंटा 17 मिनट,मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटा 8 मिनट, हटिया इस्लामपुर एक्सप्रेस 1 घंटा 51 मिनट, नयी दिल्ली राजेन्द्रनगर संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 1 घंटा 17 मिनट तथा नयी दिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 2 घंटा 27 मिनट बिलंव से परिचालित की गयी।

ठंड की शुुरुआत होते ही रेलवे के अधिकारी फॉग से निपटने के लिए तरह तरह की मशीनरी लगाने का दावा करते हैं ताकि ट्रेन की लेटलतीफी को रोका जा सके लेकिन फॉग के शुरु होते ही सारे दावे खोखले साबित होते हैं।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *