अत्याधुनिक न्यूज पोर्टल “जयनगर लाइव” का प्रथम स्थापना वर्ष कार्यक्रम कल रविवार 5 मार्च को होगा आयोजित

जयनगर(मधुबनी); 04-03-2023…

उत्तरी बिहार के मिथिला क्षेत्र अंतर्गत दरभंगा प्रमंडल का मधुबनी जिला पत्रकारीय और साहित्यिक दृष्टि से बहुत उर्वर है और इस जिले के नेपाल सीमा से लगे जयनगर अनुमंडल में पत्रकारिता की दुनिया में नित नए प्रयोग होते रहे हैं। यहां निरंतर पत्रकारीय और साहित्यिक आयोजन भी होता रहा है।

इसी कड़ी में जयनगर(अनुमंडल, प्रखण्ड और शहर) के सबसे आधुनिक न्यूज पोर्टल “जयनगर लाइव” का एक वर्ष आगामी 08 मार्च 2023 को पूरा हो रहा है और इस वर्ष होली भी इसी तिथि को है। जयनगर लाइव के प्रथम वर्षगांठ और द्वितीय स्थापना दिवस के अवसर पर आधुनिक तकनीक का पत्रकारीय पर संभावित प्रभाव और संभावनाओं आधारित समसामयिक विषय पर परिचर्चा और सम्मान समारोह के साथ ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया है। यह कार्यक्रम आठ मार्च को करने की तैयारी हो रही थी लेकिन चूंकि इस वर्ष इसी तिथि को होली होने के कारण यह आयोजन रविवार के दिन पाँच मार्च को जयनगर में सिंचाई विभाग के कोसी पश्चिमी नहर अंचल के कमला नहर प्रमंडल के निरीक्षण भवन(आई.बी.) में यह कार्यक्रम आयोजित होना है।

इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मैथिली साहित्यकार डॉ. कमलकान्त झा और विशिष्ट अतिथि के रूप में साहित्य अकादमी बाल पुरस्कार विजेता अधिवक्ता डॉ. बीरेंद्र झा संबोधित करेंगे। इसके अतिरिक्त इस परिचर्चा में जिले के प्रमुख पत्रकार, साहित्यकार, आरटीआई एक्टिविस्ट और अधिवक्ता भी शामिल होंगे। परिचर्चा का विषय “इन्टरनेट की पांचवीं पीढ़ी(5जी) का डिजिटल और परंपरागत मीडिया पर प्रभाव और संभावनाएं” रखा गया है। परिचर्चा पश्चात् इसमें शामिल सभी पत्रकारों और साहित्यकारों को सम्मानित किया जायेगा। इसके पश्चात् होली पर्व के उल्लास में रंग और अबीर-गुलाल के साथ होली मिलन समारोह भी आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम आयोजन को लेकर तैयारियां जोरों पर है और इसकी जानकारी “जयनगर लाइव” के संस्थापक, प्रशासक, प्रबंधक और प्रधान संपादक अन्तर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरेश कुमार गुप्ता ने दी है।

क्या है “जयनगर लाइव” और कौन हैं इसके संस्थापक?

“जयनगर लाइव” की स्थापना आज से लगभग एक वर्ष पूर्व अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर 08 मार्च 2022 को स्थानीय निवासी अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरेश कुमार गुप्ता ने की थी। यह जयनगर अनुमंडल का सर्वाधिक आधुनिक न्यूज पोर्टल है और पिछले एक वर्ष में सकारात्मकता के साथ जनपक्षधर समाचार के लिए यह विशेष पहचान और स्थान बनाया है। इसकी उपस्थिति वेबसाइट के साथ ही सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म जैसे फेसबुक, यूट्यूब, ट्विटर, इंस्टाग्राम, पिंटरेस्ट, कू एप्प, व्हाट्सएप्प, टेलीग्राम इत्यादि पर भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *