जन भागीदारी से विकसित भारत @2047 का होगा सपना पूरा -डॉ प्रेम कुमार

पटना: 07 दिसंबर 2024:बिहार सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन और सहकारिता विभाग के मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन विकसित भारत @2047 जनभागीदारी से पूरा होगा।
पटना पुस्तक मैदान में केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा भारत सरकार द्वारा शनिवार को आयोजित “विकसित भारत @ 2047 और वेव्स पर आयोजित परिचर्चा का उदघाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।मौके पर सीबीसी द्वारा आयोजित “विकसित भारत @ 2047 और वेव्स” फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का भी अवलोकन किया।

डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का जो बीड़ा उठाया वह तेजी से अग्रसर हो रहा है।डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि हर क्षेत्र में जनकल्याकारी योजना से जनता का विकास हो रहा है। मौके पर उन्होंने सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा ओटीटी वेव्स की चर्चा की और कहा कि इसके जरिये लोग मनोरंजन के साथ साथ भारतीय संस्कृति से रूबरू होंगे ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का विकास मॉडल दुनिया को भा रहा है।डॉ कुमार ने कहा कि केंद्र सरकार सबका साथ सबका विकास के साथ से देश आगे बढ़ रही है ।
मौके पर सीबीसी-पीआईबी पटना के उपनिदेशक संजय कुमार ने विकसित भारत @ 2047” और “वेव्स” पर केन्द्रित है फोटो प्रदर्शनी के उद्देश्यों की चर्चा करते हुए कहा कि फोटो प्रदर्शनी का उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा चलायी जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे जानकारी देना है । ओटीटी वेव्स पर उन्होंने कहा कि इस प्लेटफ़ॉर्म का उद्देश्य उत्कृष्ट कंटेंट और समकालीन प्रोग्रामिंग का एक समृद्ध मेल पेश करके आधुनिक डिजिटल रुझानों को अपनाते हुए पुरानी यादों को ताज़ा करना है।

परिचर्चा का संचालन कार्यक्रम के नोडल अधिकारी अमरेन्द्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश कुमार सिंह ने किया।इस अवसर पर डॉल्फिन विशेषज्ञ डॉ गोपाल शर्मा,सीबीसी के अधिकारी मनीष कुमार,नवल झा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *