महापर्व छठ को लेकर आयुक्त ने किया घाटों का निरीक्षण, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व के सफल एवं सुचारु आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना ने उच्चाधिकारियों की टीम के साथ दीघा घाट, जनार्दन घाट, पाटीपुल घाट, 93 घाट, कुर्जी घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रियट घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया।

छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु घाटवार मजिस्ट्रेट की तैनाती कर ससमय तैयारी पूरा कराने का दिया निर्देश।

पवित्रता का महान पर्व छठ व्रत के अवसर पर घाटो तथा उसके मार्गों की साफ-सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था हेतु नगर आयुक्त को घाटवार टीम का गठन कर विशेष अभियान चलाने का निर्देश।

कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए होगा छठव्रत का आयोजन। गृह विभाग द्वारा जारी विस्तृत दिशानिर्दश के आलोक में होगा आयोजन।

छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों पर प्रकाश ,पेयजल, अस्थायी शौचालय ,चेंजिंग रूम , पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था करने का निर्देश।

जिला एवं अनुमंडल स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित करने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश

डीएम, एसएसपी को भी घाटों का निरीक्षण करने एवं लगातार मानिटरिंग कर सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कराने का दिया निर्देश।

गंगा नदी के बढ़े जल स्तर की निगरानी करने तथा सावधानी के तहत बैरिकेडिंग एवं सुरक्षा तंत्र की व्यवस्था करने का दिया निर्देश।

कोविड का खतरा अभी गया नहीं है। इसलिए कोविड से सुरक्षा के प्रति सजग एवं सतर्क रहे एवं तथा घाटों पर अधिक भीड़ भाड़ नहीं लगाने की की अपील।

बिहार के बाहर से आ रहे लोगों का कोविड टेस्ट एवं टीकाकरण की निगरानी करने का निर्देश।
—————————————-
श्रद्धा ,भक्ति एवं आस्था का महापर्व छठ के सफल ,सुचारू आयोजन हेतु प्रमंडलीय आयुक्त पटना संजय कुमार अग्रवाल ने उच्चाधिकारियों की टीम के साथ दीघा घाट, जनार्दन घाट, पाटीपुल घाट,93 घाट, कुर्जी घाट, बांस घाट, कलेक्ट्रियट घाट सहित कई अन्य घाटों का निरीक्षण किया तथा आवश्यक निर्देश दिया ।

डीएम, एसएसपी को घाटों का निरीक्षण करने , लगातार अनुश्रवण करने एवं सभी आवश्यक व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का दिया निर्देश।

घाटवार पदाधिकारियों की तैनाती कर नियमित निरीक्षण करने का दिया निर्देश

डीएम ,एसएसपी को छठ घाटों का निरीक्षण करने तथा घाटों पर सभी आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। इसके अतिरिक्त घाटवार पदाधिकारियों की तैनाती करने तथा उन्हें नियमित निरीक्षण करने का निर्देश दिया है । उन्होंने तालाब में जल की गहराई को देखते हुए बैरिकेडिंग कराने का निर्देश दिया ताकि अर्घ्य देने तथा स्नान करने के दौरान कोई श्रद्धालु बैरिकेडिंग के पार नहीं जाए तथा डूबने की संभावना नहीं हो ।

खतरनाक घाटो की अनुमंडलवार सूची तैयार करने तथा उपयोग हेतु रोक लगाने का निर्देश

आयुक्त ने डीएम को अनुमंडल वार खतरनाक घाटों को चिन्हित करने तथा सूची तैयार करने का निर्देश दिया। वैसे घाटों पर श्रद्धालु भक्तों के आवागमन पर रोक लगाने तथा अर्घ्य का प्रतिबंध लगाने को कहा। इस संबंध में घाटों पर साइनेज लगाने का निर्देश दिया। साथ ही इस आशय के संबंध में आम लोगों को विभिन्न माध्यमों से प्रचारित करने एवं खतरनाक घाटों पर नहीं जाने तथा अर्घ्य नहीं देने संबंधी जानकारी देने को कहा।

घाटों पर दंडाधिकारी ,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की होगी तैनाती

आयुक्त ने डीएम, एसएसपी को विधि व्यवस्था संधारण तथा भीड़ प्रबंधन हेतु संयुक्तादेश निर्गत करने तथा छठ व्रतियों की सुविधा के लिए घाटों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया। घाटों पर असामाजिक तत्व की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने तथा प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया।

छठ व्रतियों के आवागमन को सुचारू बनाने तथा वाहनों का सहज परिचालन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने/ पार्किंग की व्यवस्था करने का दिया निर्देश।
आयुक्त ने छठ पर्व के अवसर पर व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के आवागमन एवं वाहनों के सहज , सुगम, सुचारू परिचालन हेतु ट्रैफिक प्लान बनाने तथा स्थानीय स्तर पर प्रचारित कर अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश एसपी ट्रैफिक को दिया।

छठ व्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों के लिए घाटों पर प्रकाश ,पेयजल, अस्थाई शौचालय चेंजिंग रूम,वाच टावर, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था समय से पूर्व करने का निर्देश

छठव्रतियों एवं श्रद्धालु भक्तों की सुविधा के लिए घाट पर साफ सफाई बिजली, पेयजल,शौचालय , चेंजिंग रूम, वाच टावर, पीए सिस्टम आदि की व्यवस्था करने तथा संबंधित अधिकारियों को सक्रिय एवं तत्पर होकर अपने अपने दायित्व का समय पर निष्पादन करने का निर्देश दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *