अत्याधुनिक कैमरों से होगी शहर की निगरानी

पटना। पटना नगर निगम एवं निकटवर्ती क्षेत्रों की निगरानी, सुरक्षा, यातायात व्यवस्था एवं आपदा प्रबंधन को सुदृढ़ करने के उद्येश्य से पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा 15 महीनों के भीतर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

नगर आयुक्त सह पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक हिमांशु शर्मा एवं परियोजना हेतु चयनित एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड के वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में दोनों पक्षों के बीच एकरारनामा किया गया।

परियोजना के अंतर्गत शहर की निगरानी एवं सुरक्षा के लिए 2750 स्थानों पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस सीसीटीवी कैमरे अधिष्ठापित किए जाएंगे। इन कैमरों से प्राप्त फीड को वीडियो एनालिटिक्स के माध्यम से डी-कोड किया जाएगा।

परियोजना के अंतर्गत पटना शहर के सभी थानों, रेलवे स्टेशनों को जोड़ा जाएगा। इस परियोजना के अंतर्गत परियोजना के अंतर्गत 50 स्थानों पर इमरजेंसी कॉल बॉक्स एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था की जाएगी। आपदा, क्राइम, एक्सिडेंट समेत किसी भी इमरजेंसी हालात में आम नागरिक कॉल बॉक्स के माध्यम से सीधे प्रशासन को सूचित कर सकते हैं। साथ ही पब्लिक एड्रेस बॉक्स के माध्यम से वक्त-वक्त पर प्रशासन द्वारा आम नागरिकों के लिए संदेश प्रसारित किए जाएंगे।

परियोजना के घटक इंटेलिजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत नंबर प्लेट पहचान, लाल बत्ती उल्लंघन, स्पीड लिमिट उल्लंघन, बिना हेलमेट सवारी, ट्रिपल सवारी समेत यातायात व्यवस्था की डिजिटल मॉनिटरिंग होगी एवं त्वरित कार्रवाई की जाएगी।

सीसीटीवी कैमरों, ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के यंत्रों, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, इमरजेंसी कॉल बॉक्स आदि को निर्बाध आपूर्ति के लिए शहर में करीब 220 किलोमीटर तक ऑप्टिकल फाइबर केवल नेटवर्क का रिंग तैयार किया जाएगा जो संचार के विभिन्न माध्यमों के लिए बैकबोन का कार्य करेगा।

एकरारनामे के दौरान पटना स्मार्ट सिटी लिमिट के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी मो शमशाद, मुख्य महाप्रबंधक सुधीर कुमार साहू, मुख्य वित्त प्रबंधक परविंद सिंह, मैनेजर आईटी राजीव कुमार एवं एलएंडटी के वरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

 श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *