सीएम नीतीश कुमार पर आधारित पुस्तक ‘विकास पुरुष’ का लोकार्पण प्रख्यात लेखक “मुरली” ने की विकासोन्मुख सोच को लिपिबद्ध

8 सितंबर, 2025, पटना।
प्रख्यात लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के व्यक्तित्व और कार्यों पर आधारित पुस्तक ‘विकास पुरुष’ का लोकार्पण बिहार विधान परिषद सभागार में सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
अध्यक्षता बिहार विधान परिषद के उपसभापति प्रो. राम वचन राय ने की।

लेखक ने व्यक्त किए अपने विचार

लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने कहा कि इस पुस्तक के माध्यम से उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संघर्ष, दृष्टिकोण और विकासोन्मुख सोच को शब्दों में पिरोने का प्रयास किया है।

पढ़िए क्या है सीएम से जुड़े नेताओं के विचार

नंदकिशोर यादव, विधानसभा अध्यक्ष: “मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमेशा विकास को प्राथमिकता दी है। लेखक ने इस पुस्तक में उनकी कार्यशैली को बखूबी दर्शाया है।”

अवधेश नारायण सिंह, विधान परिषद सभापति: “नीतीश जी ने कनेक्टिविटी और बसावट तक विकास पहुँचाकर बिहार को नई पहचान दी है। यह पुस्तक नई पीढ़ी के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज है।”

प्रो. नवल किशोर यादव, विशिष्ट अतिथि: “मुख्यमंत्री के विकास कार्य ही उनकी पहचान हैं, वे खुद में इतिहास पुरुष हैं।”

प्रो. रणबीर नन्दन, अध्यक्ष धार्मिक न्यास परिषद: “नीतीश जी के कार्यों की गूंज पूरी दुनिया में है।”

श्याम रजक, पूर्व मंत्री: “नीतीश जी ने बिहार के विकास के लिए खुद को समर्पित कर दिया है।”

सुजीत झा, वरिष्ठ पत्रकार: “नीतीश जी की कार्यशैली उनकी असली पहचान है और इस पर पुस्तक लिखना गौरव की बात है।”

प्रकाशकों का वक्तव्य

संकेत कुमार, प्रबंध निदेशक, किरण पब्लिकेशन: “हमें गर्व है कि हम बिहारी हैं और मुख्यमंत्री जी ने बिहार की पहचान को पुनः स्थापित किया है।”

सत्यनारायण प्रसाद, सीएमडी, किरण पब्लिकेशन: “यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि पहली बार मुख्यमंत्री पर आधारित यह साहित्यिक पुस्तक हमारे प्रकाशन से प्रकाशित हुई है।”

अध्यक्ष का संदेश

अध्यक्षता कर रहे प्रो. रामवचन राय (उपसभापति, बिहार विधान परिषद) ने कहा कि ‘विकास पुरुष’ नीतीश कुमार के राजनीतिक जीवन, सुशासन और विकास में योगदान को गहराई से उजागर करती है। यह पुस्तक नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगी।

अन्य आकर्षण

कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन प्रो. जितेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने अपील की कि ऐसे अवसरों पर हमें पुस्तकों को उपहार स्वरूप भेंट करने की परंपरा विकसित करनी चाहिए।

विशिष्ट उपस्थिति

समारोह में रेणु प्रसाद (निदेशक, किरण पब्लिकेशन समूह), कवि समीर परिमल, प्रो. अरुण सिंह, प्रो. सुहेली मेहता सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवी, लेखक, पत्रकार और सम्मानित अतिथि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *