पटना : टेंडर हार्ट इंटरनेशनल स्कूल के द्वारा सावन महोत्सव के शुभ अवसर पर बच्चों के बीच एक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जहाँ एक ओर लड़कियों ने हरे रंग के पारंपरिक परिधानों में सुसज्जित होकर इस प्रतियोगिता में भाग लिया वही दूसरी ओर लड़कों ने भी भगवान शिव, गणेश, कार्तिक एवं कांवड़िया के रूप में इस कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
लड़कों में रेयांश, आदित्य किशन और अमृतांश एवं लड़कियों में ईशानिया, नवी और सुरभी शीर्ष तीन प्रतिभागी रहे, वही संस्कृति, गरिमा, अलंकृता, वेदांशी, हेमाभारती, सृष्टी, अक्क्षिता, ऐश्वर्या, अन्वी, सोनाक्षी, प्रियांशु, प्रिया सुमन, अनन्या देव, श्रुति, एंजेल एवं रेयांश आदि बच्चो ने अत्यंत ही उत्साह के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया।
इसी बीच माताओं के लिए भी मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छोटे छोटे बच्चो की माताओं ने अपने हाथों में अत्यंत ही आकर्षक डिजाइनों में मेहंदी रचाकर तस्वीरें साझा की। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक श्री राजीव भार्गव, श्रीमती शिवानी भार्गव एवं इस कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि रश्मि भार्गव ने बच्चों को आशीष देते हुए कहा की इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के बीच पर्यावरण के महत्व को दर्शाना था एवं उन्हें अपनी परंपरा से अवगत कराना था।
आयोजन को सफल बनाने में रेवा भार्गव, रूचि प्रिया, नितु, दिव्या शर्मा, श्रेया एवं जयशंकर प्रसाद आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा।