बरेली: राज्य में महिलाओं के साथ दुष्कर्म का सिलसिला लगातार जारी है. ताजा मामला है बरेली मंडल के शाहजहांपुर का जहां घर के बाहर खेल रही दस साल की बच्ची के साथ एक युवक द्वारा दुष्कर्म करने व गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने की घटना सामने आई है. युवक ने घटना को अंजाम अपने खेत पर दिया। जहां वह बच्ची को मृत समझकर निर्वस्त्र अवस्था में खेत पर ही छोड़ कर चला गया। देर रात जब परिजन बच्ची की तलाश करते हुए खेत पर पहुंचे तो उन्हें बच्ची पड़ी मिली। जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
बताया जाता है की तिलहर थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार शाम एक दस साल की बच्ची घर के बाहर खेल रही थी। गांव का ही एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ खेत पर ले गया। ओमप्रकाश के गेहूं के खेत में युवक ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद जान से मारने की नियत से गला दबा दिया। बच्ची जब बेहोश हो गई तो उसे मृत समझकर नग्न अवस्था में ही खेत पर छोड़ कर भाग गया.
देर रात तक जब बच्ची घर वापस नहीं गई तो सर्जन उसकी तलाश करते हुए घटनास्थल पर पहुंच गए। बच्ची को मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। देर रात होश में आने के बाद बच्ची ने घटनाक्रम पुलिस व स्वजनों को बताया। पुलिस ने आरोपित को गांव के बाहर से ही गिरफ्तार कर लिया. बच्ची की हालत अब ठीक है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।