बिहार में शराब बंदी कानून लागू है. पुलिस को अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कड़े कदम उठाने के राज्य सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश प्राप्त हैं. धरहरा थाना क्षेत्र में स्थानीय पुलिस ने शराब माफियाओं के विरुद्ध सख्त रुख अख्तियार किया है. शराब कारोबारी में हड़कंप मचा है. प्रखंड में अवैध शराब उत्पाद, आपूर्ति, तस्करी के धंधे में लिप्त शराब माफिया और पीने पिलाने वालों के लिए धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह का दस माह का कार्यकाल किसी सदमें से कम नही है. अपराध मुक्त समाज और अपराध नियंत्रण के लिए आरोपी पर त्वरित कर्यवाई और पीड़ित को न्याय दिलवाने के अलावे इस दौरान उन्होंने खास कर शराबबंदी कानून के तहत कठोरता से शराब माफियाओं पर लगातार कठोर कार्यवाई किया है.
उनके 24-2-2020 से 24-12-2020 तक के दस माह के कार्यकाल में अवैध शराब के धंधे बाजों पर हुई ताबड़तोड़ कानूनी कार्यवाइ ने इस अवैध धंधे से जुड़े लोगों की कमर तोड़ दी. इस मामले में वे 2019,20 में धरहरा थाना क्षेत्र में पदस्थापित रहे थानेदारों के साथ की गई तुलना में काफी आगे हैं. एसएचओ रोहित कुमार सिंह के दस माह के कार्यकाल के दौरान पुलिस ने 1134 लीटर देशी महुआ शराब सहित 88.500 लीटर विदेशी शराब भी जप्त किया. इस दौरान क्षेत्र के विभिन्न स्थानों और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 60 से अधिक की संख्या में अवैध शराब उत्पादन, आपूर्ति, तस्करी के धंधे और शराब का सेवन करने वाले लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा. अवैध शराब की ढुलाई में उपयोग करते पाए गए कुल 32 दो तीन चार पहिया वाहनों को पुलिस ने जप्त किया.इनमें 24 दो पहिया, 6 तीन पहिया और 2 जीप व कार चार पहिया वाहन शामिल हैं. खतरों की परवाह किये बिना नक्सल प्रभावित जंगली, तराई, पहाड़ी इलाकों में अवैध शराब उत्पादन के कारोबार को वहां छापेमारी कर ध्वस्त किया.
पुलिस ने दर्जन भर से ज्यादा पहाड़ी क्षेत्रों में बने अवैध महुआ शराब भट्ठियों को ध्वस्त कर 2000 क्विंटल से ज्यादा फुला महुआ विनष्ट कर दिया. नक्सलप्रभावित क्षेत्रों में खतरों को दरकिनार कर रात दिन की परवाह किये बिना पुलिस ने ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान अवैध शराब के साथ हथियार बरामद करने में भी पुलिस सफल रही. अपराध नियंत्रण के साथ थाना अध्यक्ष का खेल व बॉडी बिल्डिंग से भी खासा लगाव है.
स्थानीय युवा उन्हें इसी चलते अपना आदर्श मानने लगे हैं. यही कारण है कि थाना क्षेत्र में होने वाले क्रिकेट टूर्नामेंट, फुटबॉल मैच के आयोजनों में आयोजक बतौर मुख्य अतिथि और उद्घाटन कर्ता थाना अध्यक्ष को बुलाना नही भूलते.
अपनी उपलब्धियों पर कहते हैं थाना अध्यक्ष-
उपलब्धियों के बाबत चर्चा करने पर धरहरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार सिंह कहते हैं “थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्रथमिकता है. यह कार्य चुनौतियों वाला है. जनता की अपेक्षा हमसे सर्वाधिक है. नशा युवाओं के भविष्य और समाज को बर्बाद कर रहा है. पुलिस शराब सहित हर प्रकार के नशे के सौदागरों के खिलाफ कठोर कार्यवाई करने के लिए तत्पर है. ऐसे मामलों में बक्शा नही जाएगा. युवा शिक्षा, खेल, समाजिक कार्यों से जुड़े, अपराधमुक्त, नशामुक्त समाज बने, हमारा यही संदेश है. इस दिशा में ईमानदारी पूर्वक कार्य करने को लेकर पुलिस सदैव तत्पर है. शराबबंदी को सत प्रतिशत लागू करवाने हेतु पुलिस कृत संकल्पित है”.
धरहरा मुंगेर से योग चैतन्य बिट्टू की रिपोर्ट