पटना। रेलवे प्रशासन द्वारा परिचालनिक सुगमता एवं यात्री सुविधा हेतु पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मण्डल पर स्थित मऊ शाहगंज खण्ड के सठियाँव आमग सरायरानी फरिहा स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के लिए 28 दिसम्बर से 07 जनवरी तक प्री नान इण्टरलॉक एवं 8 से 10 जनवरी तक नान इण्टरलॉक कार्य के कारण पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने व गुजरने वाली ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है।
इस दौरान अमृतसर से 28 दिसम्बर तथा 02, 04 एवं 07 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 14650 अमृतसर, जयनगर एक्सप्रेस, दरभंगा से 31 दिसम्बर को प्रस्थान करने वाली 19166 दरभंगा अहमदाबाद एक्सप्रेस, दरभंगा से 2 एवं 9 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 09466 दरभंगा अहमदाबाद स्पेशल, अजमेर से 2, 3, 5 एवं 9 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 15716 अजमेर किशनगंज एक्सप्रेस, जयनगर से 8 जनवरी को प्रस्थान करने वाली 04651 जयनगर अमृतसर स्पेशल गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग के स्थान पर परिवर्तित मार्गके रास्ते चलाई जायेगी।
इसके अलावा कई ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेट व शार्ट ऑरिजिनेट कर परिचालित किया जाएगा।
श्वेता