नेता प्रतिपक्ष ने भगवान बुद्ध को नमन किया

पटना । बुद्ध पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने भगवान बुद्ध को नमन किया और देश एवं राज्यवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि भगवान बुद्ध का मार्ग, अहिंसा, दया एवं मध्यम मार्ग का सिद्धांत समस्त मानव जाति के लिए सदा से प्रसांगिक बना हुआ है और सदा रहेगा। उन्होंने कहा कि आज हम सब उन्हें नमन करें।
भगवान बुद्ध के मार्ग को अपना कर विश्व में बढ़ते भेद-भाव एवं नफरत को समाप्त कर सकेंगे। दुनिया में प्यार-मुहब्बत, मेलजोल एवं भाईचारा के रिश्ते को मजबूत करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना के कारण विगत दो वर्षों से ज्ञानस्थली बोधगया में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बड़े कार्यकमों का आयोजन नहीं हो पा रहा था। इस वर्ष बड़ी संख्या मे विदेशी श्रद्धालु  बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बोधगया आए हुए हैं।
मैं तमाम लोगों से अनुरोध करूंगा कि वे तमाम श्रद्धालुओं का बोधगया में भव्य स्वगात करें। प्राथना करें कि ईश्वर देश-दुनिया को तमाम तरह की प्राकृतिक आपदाओं से रक्षा करें। हर तरफ प्रेम-सदभाव बना रहे।

Related posts

Leave a Comment