तेजस्वी यादव के गणित की बात से तिलमिला रहे जुमलेबाज नेता

पटना। बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जयसवाल अनर्गल प्रलाप करने पर कहा कि पहले वह इस बात का जवाब दे दें कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने 8 वर्षों में 16 करोड़ रोजगार देने की जगह सिर्फ सात लाख बाईस हजार लोगों को ही नौकरी या रोजगार देकर कौन सा गणित नौजवानों को पढ़ा रहे हैं।

भाजपा के नेता सच्चाई सामने आने के बाद बौखलाहट और बेचैनी में ऐसी बातें करके भ्रम जाल फैला रहे हैं। एजाज ने आगे कहा कि बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने जब सच्चाई का आभास भाजपा को कराया तो तिलमिलाहट मे संजय जयसवाल आ गये हैं। भाजपा ने देश में शिक्षा को इतना महंगा कर दिया है कि अब देश के गरीब और मेधावी छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रह जा रहे हैं और यह कहीं ना कहीं भाजपा की सोच का स्पष्ट प्रमाण है।

हकीकत यह है कि बिहार में महागठबंधन की सरकार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में लगातार नौकरियां दे रही है और रोजगार तथा नौकरियो के लिए पदों की रिक्तियों का सृजन किए जा रहे हैं। बिहार में जब से महागठबंधन की सरकार बनी है नौकरियों और रोजगार के प्रति महागठबंधन सरकार का जो संकल्प था।

उसे सरजमीन पर उतारने मे सरकार सफल रही जिसका प्रतिफ ल है नौजवानों के चेहरे पर खुशियां देखने को मिल रही है। हद तो यह है कि भाजपा इस बात की की सराहना के स्थान पर सिर्फ भ्रम और झूठ के तिलिस्म खड़े कर रही है और जुमलेबाजी तथा आंकड़ेबाजी के सहारे बिहार और देश की जनता के बीच भ्रम फैला रही है।

Related posts

Leave a Comment