पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातीय जनगणना मामले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है। पत्रकारों को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना के मामले पर हम पीछे हटने वाले नही हैं। इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की थी। नीतीश कुमार ने उसके बाद प्रधानमंत्री को पत्र लिखा लेकिन अब तक ना तो प्रधानमंत्री की तरफ से नीतीश कुमार के पत्र का जवाब दिया गया और ना ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को मुलाकात के लिए वक्त दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपमानित कर रहे हैं। बिहार के मुख्यमंत्री को मुलाकात के लिए वक्त नहीं देना और ना ही उनके पत्र का जवाब देना यह बताता है कि किस तरह नीतीश कुमार को नजरअंदाज किया जा रहा है। हम इस मसले पर चुप नहीं बैठने वाले हैं। अगर प्रधानमंत्री ने नीतीश कुमार के पत्र का जवाब नहीं दिया है तो इस मामले पर अब मैंने भी आज प्रधानमंत्री को पत्र लिखा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री को मिलने का वक्त नहीं दे रहे तो यह बेहद गंभीर बात है।
तेजस्वी यादव ने इस पत्र को पत्रकारों के माध्यम से आमजन के बीच रखा। अपने पत्र में लिखा है कि जातीय जनगणना नहीं कराए जाने का फैसला बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। पिछड़े अति पिछड़े वर्ग को लगातार उपेक्षित रखा गया है और उनकी प्रगति नहीं हो रही है। जातीय जनगणना अगर नहीं कराई गई तो पिछड़ी, अति पिछड़ी जातियों की शैक्षणिक, सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक स्थिति का ना सही आकलन हो पाएगा और ना ही उनकी स्थिति में परिवर्तन होगा। इसलिए जरूरी है कि 90 वर्ष पहले जो जातीय जनगणना 1931 में कराई गई थी उसे एक बार फि र से कराया जाए। राजद ने हमेशा सदन के अंदर और बाहर इस मुद्दे पर संघर्ष और आंदोलन किया है और आगे भी करेगा। तेजस्वी यादव ने अपने पत्र में राजनाथ सिंह की तरफ से 2019 में दिए गए उस बयान का भी हवाला दिया है जिसमें जातीय जनगणना कराने का ठोस आश्वासन दिया गया था लेकिन इसके बावजूद मोदी सरकार भरोसा तोड़ रही है।
पीएम मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि जनगणना में जातिगत आधार पर आंकड़ों को रखा जाए जिससे वास्तविक स्थिति का पता चल सके। तेजस्वी ने कहा कि नीतीश कुमार के साथ बिहार विधान मंडल का प्रतिनिधिमंडल भी प्रधानमंत्री से मुलाकात करने वाला था लेकिन अब तक वक्त नहीं दिया गया है। अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम सभी धरने पर बैठने को तैयार हैं। इस अवसर पर राजद के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव अब्दुलबारी सिद्दीकी, प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह, शिवचंद्र राम, प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता, कोषाध्यक्ष विधान पार्षद सुनील सिंह पूर्व विधायक शक्ति सिंह यादव, केदार प्रसाद, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद सहित अन्य गणमान्य राजद नेता उपस्थित थे।
श्वेता / पटना