तेजस्वी ने केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र कहा, पांच राष्ट्रीय राजमार्ग का काम जल्द करें पूरा

पटना। उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने केन्द्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमाग मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर जल्द ही कार्य पूरा करने का अनुरोध किया है।

तेजस्वी ने लिखे पत्र में कहा कि बिहार राज्य में आधारभूत संरचनाओं के विकास हेतु सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा तेज गति से किये जा रहे कार्यों के फलस्वरूप राज्य की सडक़ संरचना राष्ट्रीय स्तर के अनुरूप विकसित हो रही है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के द्वारा कार्यान्वित कई योजनाओं की प्रगति काफ ी धीमी है जिससे इन पथांशो पर आवागमन में जनता को काफ ी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने कहा कि महेशखूंट सहरसा मधेपुरा पूर्णियाँ पथ एनएच 107 का पेम्ड सोल्डर सहित दो लेन मानक में विकसित करने का कार्य वर्ष 2017 से दो पैकेजों में किया जा रहा है। दोनों पैकेजों का कार्य अत्यंत धीमा है एवं वर्तमान पथ का अनुरक्षण भी ठीक ढंग से नहीं किया जा रहा है। हाजीपुर मुजफ्फ रपुर पथ एनएच 77 के इस 63 किमी लंबे पथ को चार लेन मानक के अनुरूप विकसित करने का कार्य प्रगति में है। परियोजना अंतर्गत 16.87 किमी लंबे मुजफ्फ रपुर बाईपास का भी निर्माण किया जाना है जिसमें लगभग 7 किमी पथ एवं 1 आरओबी का निर्माण कार्य शेष होने के कारण मुजफ्फरपुर शहर में जाम की समस्या रहती है तथा आवागमन में काफ ी कठिनाई होती है।

परियोजना का निर्माण कार्य एक वर्ष से लगभग बंद है। हाजीपुर छपरा पथ एनएच19 का निर्माण कार्य वर्ष 2011 में प्रारंभ किया गया था। इस परियोजना में वर्तमान में भू अर्जन की कोई समस्या नहीं है। लगभग 65 किमी लंबे इस पथ में 50 किमी का निर्माण कार्य कालीकरण स्तर तक पूर्ण कर लिया गया है। 12 वर्ष बाद भी निर्माण कार्य अधूरा रहने एवं पथ का समुचित अनुरक्षण कार्य नहीं किये जाने के कारण आवागमन में काफ ी कठिनाई हो रही है। पटना गया डोभी पथ  एनएच 83 का चार लेन चौड़ीकरण का कार्य वर्ष 2015 से प्रगतिशील है। राज्य के  महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल गया एवं बोधगया को पटना से जोडऩे वाली यह महत्वपूर्ण पथ है। तीन खंडो में कार्यान्वित की जा रही इस परियोजना की प्रगति मात्र 60 प्रतिशत है जबकि परियोजना पूर्ण करने का लक्ष्य जनवरी 2023 ही निर्धारित था।

इस परियोजना अंतर्गत निर्माणाधीन बाईपासों में प्रस्तावित सभी 5 आरओबी के निर्माण कार्य की गति अत्यन्त ही धीमी है जिससे परियोजना पूर्ण होने में अभी काफ ी समय लगने की संभावना है। तेजस्वी ने लिखा है कि इसके अलावा राज्य में सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय द्वारा विश्व बैंक के सहयोग से वीरपुर उदाकिशनगंज एनएच 106 का दो लेन मानक के अनुरूप निर्माण का कार्य किया जा रहा है। एक वृहद पुल का पुर्नस्थापन कार्य अभी प्रारंभ भी नहीं हो पाया है। इन परियोजनाओं के साथ एनएचएआई के द्वारा कार्यान्वित परियोजनाओं की नियमित समीक्षा मुख्य सचिव, बिहार तथा पथ निर्माण विभाग के स्तर पर की जाती है। भू अर्जन की कार्रवाई को गति प्रदान करने के लिए एक मुख्य भू अर्जन विशेषज्ञ एवं चार भू अर्जन विशेषज्ञों का पद सृजित कर कार्य सम्पादित कराया जा रहा है। उन्होंने केन्द्रीय मंत्री गडकरी से आग्रह किया कि परियोजनाओं को तीव्र गति से पूर्ण करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को ठोस निर्देश देना चाहेंगे।

श्वेता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *