पटना। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद से उनके आवास पर आ कर लंदन गूगल मे शानदार वार्षिक वेतन पर नौकरी पानेवाली प्रतिभाशाली बिहार की बेटी सम्प्रति यादव ने अपने पिता रमाशंकर यादव एवम मां शशि प्रभा के साथ आ कर मुलाकात की। नेता प्रतिपक्ष ने उन्हें को बधाई एवम शुभकामनाएं दी और कहा कि बिहार को अपनी इस होनहार बेटी पर गर्व है। ये अपनी प्रतिभा से देश एवम राज्य के नाम को रोशन करती रहेंगी ऐसी मेरी आशा और विश्वास है। संप्रति ने तेजस्वी को बताया कि उनकी प्रारंभिक शिक्षा पटना के नोट्रेडम स्कूल से हुई थी बाद मे12 वीं क्लास तक कि शिक्षा दिल्ली से प्राप्त की फि र कंप्यूटर साइंस ट्रेड से बी टेक की। लगातार कई चरणों मे इंटरव्यू देने के बाद उन्हें गूगल में नौकरी देने के लिये चुना। उन्होंने कहा कि जो बढ़ा वेतन का पैकेज उन्हें मिला है यह मेरे और मेरे परिवार के लोगों के लिये बहुत ही खुशी का अवसर है। उन्होंने कहा कि अगर सच्चे मन से किसी लक्ष्य को पाने के लिये ठान लिया जाय और उसे प्राप्त करने के लिये मेहनत की जाय तो ईश्वर ऐसे मनोकामना को पूरा करते हैं।
Related posts
-
प्रतापगढ़ रामपाल परिसर चिलबिला में हुआ भागवत कथा का समापन
प्रतापगढ़।चिलबिला स्थित रामपाल परिसर द्वितीय खण्ड में वृंदावन से पधारे कथा व्यास पवन देव जी महराज... -
बैंकॉक सम्मेलन में भाग लेंगे चन्द्र प्रकाश
पटना- 21 नवम्बर- राष्ट्रीय मज़दूर कांग्रेस (इंटक) बिहार के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्र प्रकाश सिंह, यूनियन नेटवर्क... -
मैथिली को शास्त्रीय भाषा का दर्जा का प्रस्ताव दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद संजय झा का आभार: नीतीश प्रभाकर
दरभंगा: बिहार सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा मैथिली भाषा को शास्त्रीय भाषा सूची मे शामिल करबाने...