तेजस्वी ने प्रवक्ताओं को दिया टास्क

पटना। पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव ने पार्टी प्रवक्ताओं के साथ बैठक की। शाम पांच बजे से शुरू हुई बैठक तकरीबन दो घंटे तक चली। इस दौरान पार्टी के सभी सेल के प्रवक्ता मौजूद रहे। बिहार की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गयी। इस दौरान तेजस्वी यादव ने पार्टी प्रवक्ताओं को टास्क भी दिया। उन्होंने कहा कि जनता के जुड़ी समस्या को मीडिया के सामने लाने का काम करें।

जेडीयू नेताओं के बयान का जवाब काफी मजबूती के साथ दें लेकिन बयान देने के दौरान इस बात का ख्याल रखे कि किसी प्रकार के अपशब्दों का प्रयोग ना हो। मर्यादा में रहते हुए जनता की समस्या को उठाते हुए सरकार की नाकामियों को उजागर करने का काम करें। मालूम हो कि तेजस्वी यादव बिहार आते ही सबसे पहले अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर गए। वहां उन्होंने क्षेत्र की जनता से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जाना। साथ ही कहा कि अगले दो-तीन महीने में नीतीश सरकार जाने वाली है। जिसको लेकर बिहार का सियासी पारा अचानक गर्म हो गया है।

पटना से श्वेता की रिपोर्ट

Related posts

Leave a Comment