तेजस राजधानी 21 घंटा तो संपूर्णक्रांति 16 घंटे लेट पहुंची पटना

पटना। कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने के कारण ट्रेन परिचालन बाधित है। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों का परिचालन काफी बिलंव से हो रहा है।

रेलवे द्वारा कोहरे शुरु होने के पहले कई दावे किए जाते है लेकिन तमाम दावे खोखला साबित होते हे। गुरुवार को नयीदिल्ली राजेन्द्रनगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 21 घंटा, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 16 घंटा 23 मिनट, नयीदिल्ली हावड़ा पूर्वा एक्सप्रेस 16 घंटा 23 मिनट, लोकमान्य तिलक दरभंगा एक्सप्रेस 8 घंटा 29 मिनट, मगध एक्सप्रेस 12 घंटा, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल आसनसोल एक्सप्रेस 4 घंटा, ब्रह्मïपुत्र मेल 10 घंटा 19 मिनट, मधुपुर आनंदबिहार सुपरफास्ट 8 घंटा 25 मिनट, उपासना एक्सप्रेस 3 घंटा 36 मिनट, दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस 2 घंटा 11 मिनट, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 4 घंटा 27 मिनट, महानंदा एक्सप्रेस 17 घंटा, आनंदबिहार मधुपुर सुपरफास्ट 17 घंटा,बीकानेर गुवाहाटी एक्सप्रेस 14 घंटा, कोटा पटना एक्सप्रेस 6 घंटा 49 मिनट, अमृतसर हावड़ा मेल 6 घंटा 09 मिनट, से पटना पहुंची। बिलंव से पहुंचने के कारण ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment