7 घंटे लेट आयी तेजस तो 15 घंटे लेट आयी गरीब रथ

पटना। कोहरे के कहर के कारण ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों की मुसीबतें दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। कोहरे की शुरुआत से पूर्व ही रेलवे के आलाधिकारियों ने दावा किया था कि रेलवे कोहरे से निपटने के लिए कई नयी तरकीब अपनाएगी लेकिन सारे तरकीब फेल साबित हो रहे हैं। कोहरे के कहर के कारण लंबी दूरी की सभी ट्रेनों का परिचालन घंटों बिलंवित हो रहा है।

मिली जानकारी के अनुसार नयीदिल्ली से राजेन्द्रनगर जाने वाली तेजस एक्सप्रेस 7 घंटा 36 मिनट, संपूर्णक्रांति एक्सप्रेस 4 घंटा 05 मिनट, उपासना एक्सप्रेस 7 घंटा 13 मिनट, टाटा दानापुर एक्सप्रेस 4 घंटा 29 मिनट, कोटा पटना एक्सप्रेस 1 घंटा 25 मिनट, फरक्का एक्सप्रेस 4 घंटा 46 मिनट, पंजाब मेल 2 घंटा 28 मिनट, कुर्ला पटना एक्सप्रेस 2 घंटा 03 मिनट, विक्रमशिला एक्सप्रेस 2 घंटा 40 मिनट, आनंदबिहार जयनगर गरीब रथ 15 घंटा 30 मिनट, अजमेर भागलपुर एक्सप्रेस 10 घंटा 46 मिनट, आनंद बिहार मालदा द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस 7 घंटा 39 मिनट, ब्रहमपुत्र मेल 9 घंटा 23 मिनट, इंदौर पटना एक्सप्रेस 4 घंटा 02 मिनट, इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस 3 घंटा 12 मिनट लेट से परिचालित की जा रही है।

श्वेता

Related posts

Leave a Comment