तेजस के बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज फ़्रांस मे राफेल विमान मे भरी उड़ान
बिहार पत्रिका– रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तेजस के बाद आज फ़्रांस मे राफेल विमान में करीब आधे घंटे तक मेरीनेक एयरबेस से राफेल बनाने वाली कंपनी दसॉ के चीफ पायलट के साथ उड़ान भरी. रक्षा मंत्री आत्मविश्वास से भरे दिखे. राजनाथ सिंह इससे पहले तेजस में उड़ान भर चुके हैं.
आज भारतीय वायुसेना दिवस के मौके पर फ्रांस के मेरीनेक एयरबेस पर राजनाथ सिंह ने फ्रांस की तरफ से पहला राफेल विमान रिसीव किया. राफेल विमान रिसीव करने के बाद राजनाथ सिंह ने शस्त्र पूजन किया. इस दौरान उन्होंने राफेल विमान पर ओम लिखा और फूल, नारियल और लड्डू चढ़ाए. राफेल पर रक्षा सूत्र भी बांधा. वहीं राफेल के पहिये के नीचे नींबू रखा भी देखने को मिला.
गौरतलब है कि भारत और फ्रांस के बीच साल 2016 में राफेल विमान का सौदा हुआ था. इसके तहत भारत, फ्रांस से 36 राफेल विमान खरीद रहा है. साल 2022 तक फ्रांस की तरफ से भारत को सभी राफेल विमान मिल जाएंगे. पहली खेप में चार राफेल विमान भारत को मिलेंगे. अगले साल मई 2020 तक पहली खेप के भारत आने की उम्मीद है. |
भारत ने विमान को प्राप्त करने के लिए 8 अक्टूबर का दिन सिर्फ दशहरा की वजह से नहीं, बल्कि 8 अक्टूबर के दिन हर वर्ष मनाए जाने वाले वायुसेना दिवस की वजह से चुना। दशहरा हिंदू परंपरा के अनुसार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और सदियों से दशहरा उत्सव के दौरान शस्त्र पूजा की परंपरा रही है। पहले लड़ाकू विमान का नंबर आरबी 001 है।