पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मुकदमों में फं सते ही जा रहे हैं। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस पूरे प्रकरण के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। तेजप्रताप ने कहा है कि वे अपने पिता को जेल से बाहर लाने के लिए न्याय यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी गलत नीतियों का विरोध करने वालों को मुकदमों में फं सा रही है। उन्होंने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। सरकार को छात्र, युवा, किसान और गऱीब की जरा भी चिंता नहीं है। इस वर्ग को परेशान करने वाले काम लगातार किए जा रहे हैं। इसका विरोध करने पर ही गऱीबों के नेता लालू यादव को चारा घोटाला में फं सा दिया गया है। तेज प्रताप ने कहा कि सरकार भले लालू यादव को जेल में कैद कर दे लेकिन उनकी विचारधारा को कैद करना संभव ही नहीं है। बिहार के लोगों के हृदय में लालू यादव की विचारधारा वास करती है। तेज प्रताप के सहयोगी प्रशांत यादव ने कहा कि लालू यादव को फं साने के विरोध में जनशक्ति परिषद की न्याय यात्रा 27 फ रवरी से शुरू होगी। छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इस न्याय यात्रा को पटना से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस यात्रा के तहत एक रथ पूरे राज्य का भ्रमण करेगा और लालू यादव के खिलाफ साजिश के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।
Related posts
-
ग्रामीण कार्य विभाग की 6199 योजनाओं का मुख्यमंत्री ने किया कार्यारंभ एवं उद्घाटन
पटना, 22 नवम्बर 2024 मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अणे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ से ग्रामीण... -
मंडल रेलवे अस्पताल, मालदा टाउन में सफल लेटरजेट प्रक्रिया आयोजित की गई
कोलकाता, 22 नवंबर, 2024:मालदा टाउन के मंडल रेलवे अस्पताल (डीआरएच) में आज (22.11.2024) एक अग्रणी सर्जिकल... -
खेतीबाड़ी कृषि–क्लिनिक योजना अंतर्गत चयनित 40 प्रशिक्षुओं ने विभिन्न रूपरेखा एवं कार्यप्रणाली के बारे में हासिल की विस्तृत जानकारी
पटना:22.11.2024:भारत सरकार के अधीन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के केंद्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबंधन केंद्र, पटना...