लालू के लिए रथ यात्रा निकालेंगे तेजप्रताप

पटना। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले के मुकदमों में फं सते ही जा रहे हैं। उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने इस पूरे प्रकरण के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराया है। तेजप्रताप ने कहा है कि वे अपने पिता को जेल से बाहर लाने के लिए न्याय यात्रा निकालेंगे। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी गलत नीतियों का विरोध करने वालों को मुकदमों में फं सा रही है। उन्होंने सरकार पर तानाशाही करने का आरोप लगाया। सरकार को छात्र, युवा, किसान और गऱीब की जरा भी चिंता नहीं है। इस वर्ग को परेशान करने वाले काम लगातार किए जा रहे हैं। इसका विरोध करने पर ही गऱीबों के नेता लालू यादव को चारा घोटाला में फं सा दिया गया है। तेज प्रताप ने कहा कि सरकार भले लालू यादव को जेल में कैद कर दे लेकिन उनकी विचारधारा को कैद करना संभव ही नहीं है। बिहार के लोगों के हृदय में लालू यादव की विचारधारा वास करती है। तेज प्रताप के सहयोगी प्रशांत यादव ने कहा कि लालू यादव को फं साने के विरोध में जनशक्ति परिषद की न्याय यात्रा 27 फ रवरी से शुरू होगी। छात्र जनशक्ति परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेज प्रताप यादव इस न्याय यात्रा को पटना से हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। इस यात्रा के तहत एक रथ पूरे राज्य का भ्रमण करेगा और लालू यादव के खिलाफ  साजिश के बारे में लोगों को जागरूक करेगा।

Related posts

Leave a Comment