पटना : तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या मामले की आज से खुलेंगी सच की परतें 

पटना : तेज प्रताप यादव और ऐश्वर्या मामले की आज से खुलेंगी सच की परतें

बिहार के सबसे चर्चित राजनीतिक परिवार लालू प्रसाद यादव के घर का झगड़ा अब कोर्ट में तारीखों के बीच झूलना शुरू हो गया है।

उनके बेटे और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव और पत्नी ऐश्वर्या के हाइप्रोफाइल तलाक के मामले में पटना के पारिवारिक न्यायालय में बुधवार को सुनवाई हुई। अब इसकी अगली सुनवाई आठ अगस्त यानी गुरुवार को होगी। सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के वकीलों ने अपने-अपने तथ्यों को लिखित रूप से न्यायालय के समझ पेश किया।

अब इन तथ्यों पर ही बहस होगी। इस दौरान दोनों का रहना आवश्यक नहीं होगा। ऐश्वर्या का पक्ष रखने के लिए नई दिल्ली हाइकोर्ट की जानी-मानी पारिवारिक मामलों की वकील मालविका राजकोटिया उपस्थित हुईं।

ऐश्वर्या ने कोर्ट से लगायी सुरक्षा की गुहार : ऐश्वर्या ने अपने आरोप-पत्र में अपनी जान की गुहार भी न्यायालय से लगायी है। उन्होंने अपनी जान को खतरा होने की बात कहते हुए तेज प्रताप के व्यवहार पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया है।इसमें तेज प्रताप को गांजा पीने का आदी बताते हुए घाघरा-चोली पहनकर महिला का रूप धारण करते हुए खुद को राधा-रानी का अवतार बताने का आरोप लगाया गया है। अब इन आरोपों पर तेज प्रताप को कोर्ट के समक्ष स्पष्टीकरण देना पड़ सकता है।

उन्हें अपनी इस हरकत के बारे में विस्तार से बताना होगा कि आखिर सही मामला क्या है और घाघरा-चोली और गांजा से उनका क्या नाता है। इस तरह से जितने भी आरोप लगाये गये हैं। उन पर बिन्दुवार इन्हें जवाब देना पड़ सकता है। दोनों पक्षों के वकील बहस करेंगे।

दलीलों को सुनने के बाद ही कोर्ट फैसला सुनायेगा. दोनों के अधिवक्ता अपने-अपने मुवक्किल का पक्ष रखेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *