अभिनेता गौरव गिरी की टेली फिल्म ‘दुलार’ की टीज़र 1 फरवरी लॉन्च कर दी गयी है। शुभम तिवारी फिल्मस के बैनर तले बनी इस टेली फिल्म को मुज़फ़्फ़रपुर में शूट किया गया है । फिल्म के निर्माता शुभम तिवारी हैं जबकि निर्देशक आजाद खान है। यह एक सामाजिक विषय पर बनाई गयी फिल्म है जिसके माध्यम से शराब पीने के दुष्परिणाम तथा शराबी और उसके परिवार के जीवन में उत्पन्न कठिनाइयों को दर्शाया गया है। यह एक संदेशप्रद फिल्म हैं जो मनोरंजन के अतिरिक्त दर्शकों को सोचने पर विवश करेगी। इस फिल्म के मुख्य कलाकार गौरव गिरी, अंबिका सोनी, सतीश पराशर, मल्लिक मुस्तफ़ा, अंशु राज, जय प्रकाश गिरी इत्यादि हैं। फिल्म के डी.ओ.पी. अक्षय और प्रोडक्शन कंट्रोलर रोमियो राजा हैं। फिल्म का टीज़र शुभम तिवारी फिल्मस की यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। टीज़र काफी दमदार लग रहा है और उसमे टीम का मेहनत और जुनून साफ-साफ झलक रहा है.
शुभम तिवारी निर्मित फिल्म ‘दुलार’ की टीज़र लॉन्च
सिने ग्लोबल से बात करते हुए अभिनेता गौरव गिरी ने कहा की हम सब कोरोना के कारण विषम परिस्थिति से गुजर रहे हैं। इस महामारी से बचते- बचाते इस फिल्म की शूटिंग पूरी की गयी। हमारी टीम चाहती थी की दर्शकों के मनोरंजन के लिए कुछ बेहतर किया जाये। परन्तु, केवल मनोरंजन से काम नहीं चलता है इसलिए निर्माता- निर्देशक ने सामाजिक विषय को उठाना उचित समझा। मैं मिडिया के माध्यम से दर्शकों से निवेदन करता हूँ की टीज़र अब आप सब के सामने है। इसे स्वयं भी देखें और टीज़र का लिंक अधिक से अधिक लोगों में साझा करें ताकि यह सभी लोगों तक पहुंचे और लोगों को जागरूक करने का हमारा उद्देश्य सफल हो।
रिपोर्ट : संजना सिंह