ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी गया शाखा में शिक्षक दिवस समारोह मनाया गया

ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी पंत नगर मां मंगला आईटीआई बाईपास के तत्वाधान में शिक्षक दिवस समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक उमा शंकर ने सर्व प्रथम डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर पुष्प और अर्पित किया। उसके बाद संस्था के छात्र छात्राओं के साथ डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी पर प्रकाश डाला।

संस्था के संचालक उमा शंकर जी ने कहा की उनकी यह संस्था 24 वर्ष पुरानी है। और वो अपने छात्र छात्राओं के लिए सदैव कुछ न कुछ नए कांसेप्ट ले कर आते रहे हैं। अभी हाल ही में आयोजित एक कार्यक्रम में पटना मे ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफर्मेशन टेक्नोलॉजी के द्वारा उन्हे सराहनीय कार्य के लिए सम्मानित किया गया।

उन्होंने बताया की आने वाले समय में स्किल इंडिया डेवलपमेंट के तहत ऑनलाइन और ऑफलाइन कक्षा का संचालन भी किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के संचालक उमा शंकर जी ने सभी छात्रों और सहयोगीयो को शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रूबी कुमारी, कोमल कुमारी, करिश्मा कुमारी मुस्कान कुमारी रूपम सिन्हा निशा कुमारी अर्पित कुमार सिन्हा आदि कई और छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *