शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें – गंगा प्रसाद

पटना,3 सितम्बर: सामाजिक – सांस्कृतिक संस्था ‘नई दिशा परिवार’ के तत्वाधान में शिक्षक दिवस के शुभ आगमन पर आज बिहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हॉल में संगोष्ठी सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया है l समारोह की अध्यक्षता पूर्व कुलपति प्रो० रास बिहारी सिंह ने की l
समारोह का उद्घाटन करते हुए सिक्किम के पूर्व राज्यपाल गंगा प्रसाद ने कहा कि शिक्षक निष्पक्ष रूप से विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करें और उन्हें समाज सेवा के कार्यों में भी भाग लेने के लिए उत्साहित करें देश का भविष्य और शिक्षक विषय पर आयोजित संगोष्ठी सह- सम्मान समारोह के उन्होंने कहा कि शिक्षक देश के निर्माता होते हैंI राष्ट्र के नवनिर्माण में उन्हें आगे आना होगा l पूर्व कुलपति प्रो० रास बिहारी सिंह ने कहा कि शिक्षा से ही समाज को बदला जा सकता है l इसमें शिक्षकों की बड़ी भूमिका है l पूर्वमंत्री नन्दकिशोर यादव ने कहा कि देश को कैसी शिक्षा चाहिए इस पर हमें सोचना होगा नहीं शिक्षा नीति में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं l लेखक पत्रकार डॉ ध्रुव कुमार ने कहा कि शिक्षकों को विद्यार्थियों का रोल मॉडल बनना होगा। छात्रों को ज्ञानी बनने के साथ-साथ वे उन्हें विवेकशील भी बनाए।

इस अवसर पर शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए ‘बिहार शिक्षा’ रत्न सम्मान से 41 शिक्षको को अंगवस्त्र,प्रतीक चिन्ह, व सम्मान- पत्र देकर सम्मानित अतिथियों द्वारा किया गयाI डॉ० (प्रो) सुधा सिन्हा, निशिकांत तिवारी, डॉ सुमन कुमार सिंह, रविन्द्र कुमार, आदित्य कुमार कश्यप,इन्द्रजीत सिन्हा, अभिषेक कुमार, आदित्य कुमार, जॉन डिकोस्टा, कुमार पंकज सिन्हा, निशांत कुमार श्रीवास्तव, परितोष कुमार ,कृपा शंकर सिंह, डॉ कौशल कुमार, मुकेश ओझा, अभय कुमार अतुल, साहिल कुमार, अमित कुमार पाठक, स्वप्ना, रामानंद यादव, नागेन्द्र पंडित, संजीव शरण, सुबोध कुमार सिन्हा , कल्पना कुमारी, प्रभात सिन्हा, नितेश कुमार श्रीवास्तव, अभय कुमार, अंकित कुमार, एहसान अली अशरफ, प्रेम रंजन, प्रेम कुमार, मोहित कुमार, निरंजन सर, ए.कुमार सर, विश्वजीत सर, डॉ. राकेश रंजन , आशीष कुमार, राहुल कुमार तिवारी इन्हे बिहार शिक्षा रत्न सम्मान 2023 से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर के०सी०सिन्हा ( कुलपति नालंदा खुला विश्वविद्यालय ) , शशी शेखर रस्तोगी , मुकेश वर्मा , ऋतू राज आदि ने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में कोमल, उज्वल राज, उजाला राज, सपना रानी , निशु , कौशल, शिबू , कमल नयन श्रीवास्तव ,प्रिया, मधुरम, दीपिका , राज लक्ष्मी , इसीका सराहनिये योगदान रहा | कार्यक्रम का संचालन राजेश राज ने किया आरंभ में अतिथियों का स्वागत डॉ ध्रुव कुमार ने तथा धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम संयोजक कमल ने श्रीवास्तव ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *