टीबी मरीजों को मिले हर सरकारी सहायता-डीएम

पटना। डीएम डॉ चंद्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में टीबी फ ोरम की बैठक ं की गई तथा आवश्यक निर्देश दिया गया। बैठक की समीक्षा में पाया गया कि जिला अंतर्गत जनवरी 2021 से नवंबर 2021 तक टीबी मरीजों की संख्या 15964 है। जिलाधिकारी ने वैसे डॉक्टर, केमिस्ट एवं लैब जो टीबी मरीजों की इलाज करते हैं उन्हें निश्चित रूप से मरीजों के बारे में विधिवत रूप से सरकार को सूचित करने का निर्देश दिया ताकि मरीजों को लाभान्वित किया जा सके। सरकारी रूप से टीबी मरीज के चिन्हित हो जाने के उपरांत उन्हें निशुल्क जांच, नि:शुल्क इलाज एवं प्रतिमाह 500 की दर से इलाज के दौरान राशि मिलती है। इस कार्य को सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन पटना को वैसे चिकित्सक, केमिस्ट, लैब के साथ बैठक करने तथा टीबी मरीजों के हित में समाधान करने का निर्देश दिया। टीबी मरीजों के लिए सरकार द्वारा निक्षय पोषण योजना लागू है। इस योजना के तहत हर टीबी मरीज को इलाज के दौरान प्रतिमाह 500 देय है। जिला अंतर्गत 15964 मरीजों में से 5109 टीबी मरीज को प्रथम किश्त दिया गया है। अब 10 हजार अन्य लाभुकों का भी बैंक डिटेल तैयार है जिसका मॉनिटरिंग कर भुगतान करने का निर्देश दिया गया। शेष अन्य लाभुकों का भी आवश्यक विवरणी प्राप्त कर अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पीएचसी स्तर पर मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने का निर्देश दिया। बैठक में अवगत कराया गया कि टीबी का मुख्य कारण गरीबी कुपोषण अज्ञानता है। इसलिए इस रोग की जांच एवं समुचित इलाज आवश्यक है। जिलाधिकारी ने टीबी मरीज को शुरुआती दौर में ही जांच कराने की आवश्यकता पर बल दिया जिससे मरीज को साधारण टीवी या एमडीआर टीवी का उपयुक्त इलाज किया जा सके। बैठक में सिविल सर्जन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

Leave a Comment