नहीं रहीं पूर्व विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, दिल का दौरा पड़ने से निधन

बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को गंभीर हालत में एम्स में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज का निधन हो गया है। दिल का दौरा पड़ने के बाद एम्स में सुषमा स्वराज को करीब 10 बजे भर्ती कराया गया था। एम्स के डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने सुषमा स्वराज के निधन की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि उन्हें इमरजेंसी में 9 बजकर 35 मिनट पर लाया गया था।

दरअसल, तबीयत खराब होने के फौरन बाद सुषमा स्वराज को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। डॉक्टरों की एक टीम उनकी स्थिति पर लगातार निगरानी बनाए हुए थी।  केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी AIIMS में मौजूद थे। अभी अस्पताल में सुषमा स्वराज के पति और उनके परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद हैं।

नौ बार सांसद रहीं सुषमा स्वराज न सिर्फ आम जीवन में बल्कि सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव और आम लोगों के बीच काफी लोकप्रिय थीं। वह दिल्ली की मुख्यमंत्री रह चुकी थीं। मोदी सरकार में विदेश मंत्री से पहले अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में वे सूचना एवं प्रसारण मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री थीं।

एम्स में भर्ती सुषमा स्वराज को देखने केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन और नितिन गडकरी पहुंचे थे। बता दें कि संसद से जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर मुहर लगने पर सुषमा स्वराज ने आखिरी ट्वीट किया था।  उन्होंने लिखा था- प्रधान मंत्री जी – आपका हार्दिक अभिनन्दन. मैं अपने जीवन में इस दिन को देखने की प्रतीक्षा कर रही थी।

लोकसभा चुनाव 2019 में उन्होंने तबीयत का हवाला देकर चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया था। लोकसभा चुनाव 2014 में जब मोदी सरकार आई थी, तब उन्हें विदेश मंत्री बनाया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *