अंकिता लोखंडे पर लगा सुशांत से फ्लैट की EMI भरवाने का आरोप, एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी, फोटोज शेयर कर दी सफाई

सुशांत सिंह राजपूत का मामला अब दिन-ब-दिन उलझता जा रहा है. सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड मामले में ईडी को जांच में पता चला है कि सुशांत मलाड में स्थित 4.5 करोड़ रुपये के एक फ्लैट के लिए इंस्टॉलमेंट्स भर रहे थे. सूत्रों ने बताया है कि ये शायद वही फ्लैट है जिसमें अंकिता लोखंडे रह रही हैं. अंकिता, सुशांत सिंह राजपूत की एक्स गर्लफ्रेंड हैं. इस खबर के सामने आने से हर कोई हैरान रह गया था. हालांकि, अब एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने खुद पर लगाए जा रहे आरोपों पर अपनी सफाई पेश की है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने बैंक की स्टेंटमेंट फैन्स के साथ इंस्टाग्राम पर साझा की है. इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया और साथ ही कहा कि अब उन्हें कुछ और कहने की जरूरत नहीं है.

सूत्रों के मुताबिक रिया चक्रवर्ती ने भी पूछताछ के दौरान इस फ्लैट का जिक्र किया था, और उन्होंने बताया था कि, सुशांत चाह कर भी अंकिता से ये फ्लैट खाली करने को नहीं कह पा रहे थे जबकि वो इसकी ईएमआई भर रहे थे. हालांकि अब तक ये साफ नहीं है कि सुशांत फ्लैट के लिए कितनी धनराशि जमा कर चुके थे लेकिन इतना जरूर पता चला है कि बस कुछ ही इंस्टॉलमेंट बाकी रह गई थीं. ये भी पाया गया है कि सुशांत के खाते से हर महीने इस फ्लैट की ईएमआई का पैसा कट रहा था. बता दें कि सुशांत मामले की जांच के लिए अंकिता काफी बेबाकी से बोलती रही हैं और उन्होंने कई बार इस मामले में सीबीआई जांच कराने की मांग की है.

यह खबर तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी, जिसके बाद अंकिता ने इस पर अपना रिएक्शन दिया. अंकिता ने सोशल मीडिया पर अपने बैंक अकाउंट से हर महीने कटने वाली किश्त और फ्लैट के कागज की फोटोज शेयर की हैं.अपने फ्लैट की रजिस्ट्री के कागज फैन्स के साथ साझा करते हुए लिखा, “यहां मैं सभी अटकलों को रोक रही हूं, और मैं इससे ज्यादा ट्रांसपेरेंट नहीं हो सकती. मेरे फ्लैट की रजिस्ट्री और साथ ही बैंक स्टेटमेंट, जिसमें देखा जा सकता है कि मेरे फ्लैट की ईएमआई एक जनवरी 2019 से 1 मार्च 2020 तक हर महीने मेरे खाते से कटी. इसके अलावा मुझे कुछ और नहीं कहना है.” रजिस्ट्री के साथ ही अंकिता ने बैंक खाते की डिटेल भी साझा की.

 

अंकिता के इस पोस्ट पर श्वेता सिंह कीर्ति ने कमेंट करते हुए लिखा, “आप एक स्वतंत्र महिला हैं और मुझे आप पर गर्व है.” अंकिता के इस पोस्ट पर लोग खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. 14 अगस्त को सुशांत के निधन को 2 महीने पूरे हो गए हैं. अंकिता ने एक्टर को लेकर पोस्ट किया, ‘तुम्हें गए हुए 2 महीने हो गए हैं सुशांत, और मुझे पता है तुम अभी जहां भी होगे, खुश होगे .

साभार

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *