पटना। पुनपुन नदी का बांध पुरी तरह सुरक्षित है। इसके बांध टूटने की खबर भ्रामक है। इसलिए घबराने की आवश्यकता नहीं है।
सोशल मीडिया पर पुनपुन नदी के बांध टूटने की खबर आने से पटना के लोगों में बैचैनी आ गयी। कई लोग एक-दुसरे से फोन कर इसकी सच्चाई पता करने लगे।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक नदी पर दवाब जरूर है पर बांध सुरक्षित है। सुरक्षा बांध में एक जगह रिसाव की खबर जरूर आयी थी। खबर के बाद इंजीनियर और अन्य सम्बंधित अधिकारी मौके पर पहुँच कर हालात को स्थिर करने में लग गये।
इसलिए पटना खासकर दक्षिण पटना के लोगों को फिलहाल घबराने की आवश्यकता नहीं है।