खोदावंदपुर/बेगूसराय। आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर जिला प्रशासन फूल ऐक्शन मुड में है. जिला प्रशासन के निर्देश पर खोदावंदपुर प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव के दौरान सुरक्षा बलों के ठहरने के स्थल को चिन्हित कर प्रस्ताव बीडीओ के द्वारा जिला को भेजा गया था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एमआरडी इण्टरमीडिएट कॉलेज मेघौल, परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय नारायणपुर को चिन्हित किया गया था. रविवार को एसडीएम मंझौल मुकेश कुमार, एएसडीएम धर्मेंद्र कुमार, डीएसपी सत्येन्द्र कुमार सिंह, बीडीओ राघवेन्द्र कुमार, सीओ सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने संयुक्त रुप से तीनों ठहराव स्थलों का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जवानों के लिए बेड, विधुत, शौचालय, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति, सुरक्षा घेरा, यातायात के संसाधन, भोजनालय आदि का मुकम्मल व्यवस्था करने का निर्देश बीडीओ को दिया.
अधिकारियों ने प्रखंड क्षेत्र के लगभग दर्जनभर मतदान केन्द्रों का भी निरीक्षण किया.तथा मतदान केंद्र पर आवश्यक सुविधाओं को मुकम्मल व्यवस्था कराने को लेकर संबंधित विद्यालय के एचएम को निर्देश दिया गया.