सुल्तानगंज- साइबर क्राइम, नशा खुरानी एवं मध निषेध अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का हुआ आयोजन

विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला के अवसर पर रमन कुमार चौधरी, रेल पुलिस अधीक्षक, जमालपुर के सौजन्य से जमालपुर भागलपुर के रेलखंड के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर साइबर क्राइम नशा खुरानी एवं मध निषेध अपराध के प्रति जागरूकता कार्यक्रम के तहत नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें जमालपुर के कलाकार आर पूनम, नवीन वर्मा, संजीत कुमार, शशि सिंह, कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण वर्मा आदि लोगों की भूमिका काफी सराहनीय रही।
रेल पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जागरूकता अभियान निरंतर जारी रहेगा सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर दर्शकों को भीड़ को देखते हुए रेल पुलिस एवं और रेलवे सुरक्षा बल के जवान काफी सक्रिय एवं मुस्तैद दिखे। साइबर क्राइम अपराधी एवं नशा खुरानी गिरोह के सदस्य श्रावणी मेला में काफी सक्रिय हो जाते हैं एवं कांवरिया के वेशभूषा में ही अपराध करते हैं, जिसको लेकर नाटक में भी कलाकारों द्वारा उसी दृश्य को दिखाया गया है।

रेल पुलिस अधीक्षक रमन कुमार चौधरी ने बताया जमालपुर के कलाकार पूरे बिहार में अच्छे कार्य कर रहे हैं। इनकी कार्य काफी प्रशंसनीय एवं सराहनीय योग्य है, उनको प्रशस्ति पत्र एवं पारितोषिक देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस कार्यक्रम के सफल संचालन में रेल डीएसपी हेड क्वार्टर मनीष आनंद, अजीत कुमार, थानाध्यक्ष रेल, भागलपुर की भूमिका काफी सराहनीय है। कार्यक्रम संयोजक रवि भूषण वर्मा ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक रेल के आदेश अनुसार पूरे रेल जिला में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
उन्होंने आग्रह किया ट्रेन में किसी भी अनजान व्यक्ति से पेय पदार्थ या खाने पीने की वस्तु न लें, किसी को अपना ओटीपी शेयर ना करें, अनजान लिंक को ना खोलें। नौकरी का झांसा देकर साइबर अपराधी ओटीपी ले लेते हैं ऐसे लोगों से सतर्क रहें। स्टेशन परिसर में लगे चार्जिंग पॉइंट में मोबाइल को चार्ज में लगाकर इधर-उधर ना जाए। ऐसे में आप साइबर क्राइम का शिकार हो सकते हैं सजग रहें सुरक्षित रेल यात्रा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *