हवेली खरगपुर नगर पंचायत वार्ड संख्या 9 में राजकीय बुनियादी अभ्यासशाला विद्यालय (बेसिक स्कूल) मे सुकन्या समृद्धि योजना की एक पहल बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ योजना को सफल बनाने के लिए छात्राओं को पढ़ाई में हौसला बढ़े इसके लिए नवयुवक सेवा संघ के द्वारा आज स्कूली बैग वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर किया गया सम्मानित
कार्यक्रम की अध्यक्षता शिक्षक मो इसराफिल ने किया संचालन संघ के प्रवक्ता मनोज कुमार रघु ने किया मुख्य अतिथि नवयुवक सेवा संघ के संस्थापक सह लोकप्रिय समाजसेवी राजेश कुमार मिश्रा उपस्थित थे, सर्वप्रथम विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षिका के द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया.
152 छात्राओं के बीच स्कूली बैग वितरण
अपने संबोधन में मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने कहा बालिका के शिक्षा के बगैर देश का विकास असंभव है जब तक बालिका पढ़ेगी नहीं तब तक हमारा समाज और परिवार शिक्षित नहीं बन सकेगा.
श्री मिश्र ने कहा की बालिकाओं को पढ़ने में जितना भी मदद चाहिए हर संभव मदद एवं सहयोग किया जाऐगा श्री मिश्रा ने अभिवावक से अपील किया कि छात्राओं को पढ़ाई पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है.
मुख्य अतिथि ने प्रधानाचार्य श्री मति रीता कुमारी को अंगवस्त्र डायरी कलम भेंट कर सम्मानित किया. मुख्य अतिथि श्री मिश्रा ने 152 छात्राओं के बीच स्कूली बैग वितरण किया गया .
इस मौके पर बिद्यालय के शिक्षिका शशि कला जौहर फातमा शिक्षक चमक लाल यादव मोहम्मद रियाज प्रमोद कुमार शर्मा प्रबंध समिति के सचिव नाजरा खातून रूपेश उपाध्याय दिलीप चौधरी दिलीप मंडल अमरेश कुमार अंकुश कुमार बाबुल कुमार सुमन मंडल इत्यादि सैकड़ों लोग एवं नवयुवक सेवा संघ के दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
विज्ञापन