कुष्ठ रोगियों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया

खगौल:- जिला प्रशासन द्वारा खगौल एवं फुलवारीशरीफ क्षेत्र अंतर्गत कुल 39 कुष्ठ रोगियों के बीच सुखा राशन का वितरण किया गया। इस संबंध में जानकारी देते हुए अपर समाहर्ता आपदा श्री मृत्युंजय कुमार ने कहा कि इन लोगों को आपदा राहत के तहत दोनों टाइम खाना भी खिलाया जाता है। सुखा राशन के तहत प्रत्येक व्यक्ति को 10 किलो चावल ,5 किलो आटा ,2 किलो दाल, 1 लीटर तेल एवं 1 किलो नमक प्रदान किया गया। लोगों ने आपदा की इस घड़ी में जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की सराहना की तथा आभार प्रकट किया। यद्यपि जिला प्रशासन द्वारा आपदा राहत केंद्रों पर आवासन एवं भोजन की पर्याप्त व्यवस्था की गई है तथा प्रतिदिन राहत केंद्रों पर काफी संख्या में निर्धन /असहाय व्यक्तियों को भोजन ग्रहण एवं आवासित कराया जाता है। प्रत्येक केंद्रों पर साफ सफाई की विशेष व्यवस्था की जाती है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन कराया जाता है। जिलाधिकारी द्वारा भी सतत रूप से आपदा राहत केंद्रों का औचक निरीक्षण कर प्रभावी मॉनिटरिंग की जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *