योजनाओं का सफल क्रियान्वयन करना सर्वोच्च प्राथमिकता -डीएम

पटना। डीएम डॉ चन्द्रशेखर सिंह की अध्यक्षता में जिला के सभी प्रमुखों, प्रखंड विकास पदाधिकारियों तथा प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों की समन्वय बैठक आयोजित की गई।

इसमें सरकार के लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारियों को आवश्यक निदेश दिया गया। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि योजनाओं तथा कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से लागू करने में जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय तथा सार्थक संवाद की महत्वपूर्ण भूमिका है।

उन्होने कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर विकास कार्यक्रमों के नोडल पदाधिकारी हैं। योजनाओं के सफ ल क्रियान्वयन में सभी पदाधिकारियों को अंतर्विभागीय समन्वय सुनिश्चित करना होगा। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि जन प्रतिनिधियों तथा अधिकारियों का एक ही उद्देश्य है विकास का कार्य तेज गति से हो तथा जन कल्याण की योजनाओं का बेहतर ढंग से क्रियान्वयन हो। उन्होने कहा कि विभिन्न हितधारकों के उद्देश्य में कोई टकराव नहीं है।

डीएम डॉ सिंह ने उप विकास आयुक्त को निदेश दिया कि प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की बैठकों में सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें। योजनाओं का चयन एवं क्रियान्वयन सुचारू ढंग से होना चाहिए। प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारियों के कार्यालय को सुदृढ़ करें। सभी प्रखंडों में संसाधन केन्द्रों के निर्माण हेतु विभाग से मार्गदर्शन प्राप्त कर काम किया जाए।

डीएम डॉ सिंह ने कहा कि हम सबको एक दूसरे के मान सम्मान का ख्याल रखना चाहिए। अगर कोई समस्या हो तो उसे विनम्रता से रखना चाहिए। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि आधिकारिक दायित्वों के निर्वहन में किसी भी प्रकार की शिथिलता, लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। तथ्यों पर आधारित साक्ष्य के साथ अगर कोई शिकायत उनके समक्ष आता है तो वे उस पर त्वरित कार्रवाई करते हैं। डीएम डॉ सिंह ने कहा कि सभी स्टेकहोल्डर्स जनहित के मामलों को सर्वोच्च प्राथमिकता दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *