एक शक्तिशाली भूकंप के कारण तुर्की के शहर इज़मिर में कई इमारतों के ज़मींदोज़ होने की ख़बरें मिल रही है. इज़मिर तुर्की की तीसरा सबसे बड़ा शहर है. यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक़ रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई है और इससे तुर्की, एथेंस और ग्रीस प्रभावित हुए हैं.
शुरुआती जानकारी के मुताबिक, कम से कम चार लोग मारे गए हैं जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं. बड़ी संख्या में इमारतें जमींदोज हो गई हैं. तुर्की के स्वास्थ्य मंत्री फहरेत्तीन कोका ने ट्वीट करके बताया कि कम से कम चार लोग मारे गए हैं और 120 घायल हैं. उन्होंने बताया कि 38 एंबुलेंस, दो एंबुलेंस हेलिकॉप्टर और 35 बचाव दलों को इजमिर में लगाया गया है. हालांकि समाचार एजेसी रॉयटर्स के अनुसार तुर्की के गृहमंत्री सुलेमान सोयुलू का कहना है कि समुद्रतट पर बसे इज़मिर के दो ज़िलों में छह इमारतें तबाह हो गई हैं. इज़मिर के मेयर के अनुसार अब तक 20 इमारतों के तबाह होने की ख़बर है.
इससे पहले राष्ट्रीय आपदा और आपात प्रबंधन कायार्लय ने भी भूकंप की यही तीव्रता बताई थी. इसका केंद्र इजमिर शहर के समीप सेफरलिसियर में दर्ज किया गया है. भूकंप के कारण अनेक मकानों और इमारतों को काफी नुकसान हुआ है. सरकारी प्रसारक एनटीवी ने बताया कि हमें बुका, बेराक्ली और बोरनोवा जिले में अनेक इमारतों को नुकसान होने की जानकारी मिली है.