“मुकाबला – मुकाबला लैला” जैसे गानों पर हुआ जबरदस्त मुकाबला, संत मैरीज स्कूल के बच्चों ने “बिहार का सरताज” के लिये दिया अपना ऑडिशन

मानस / बिहार पत्रिका

“मुकाबला – मुकाबला लैला” जैसे गानों पर संत मैरीज स्कूल, कंकड़बाग के बच्चों ने जमकर धमाल मचाया. मौका था एबी न्यूज़ और रेस मीडिया द्वारा आयोजित “बिहार का सरताज” के ऑडिशन का.

 

ऑडिशन में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़ कर एक परफौरमेंस किया. गौरतलब है कि ए बी न्यूज़ और रेस मीडिया द्वारा आयोजित “बिहार का सरताज” कार्यक्रम के लिए ऑडिशन लगातार जारी है. सोमवार को भी ऑडिशन में सैकड़ो बच्चों ने भाग लिया.

 

अशोकनगर के संत मैरीज स्कूल में आयोजित ऑडिशन में भारी संख्या में बच्चों ने अपने डांस का धमाल दिखाया. कई फ़िल्मी धुनों पर अपनी कला को बिखेरते हुए उन्होंने अपना ऑडिशन दिया. आज के ऑडिशन में चयनित बच्चों को अगले राउंड में अपनी कला दिखानी होगी.

आज के ऑडिशन में पर्यतव, लक्ष्य, मयंक, अंशु, सन्नी, आदित्या, रोहित, अभिषेक, कौशल, अनमोल, निखिल, मान्या, रितिका, मुश्कान, निहाल, उत्कार्शिता, अनुश्री,  सुर्वी, सगुन, साक्षी, प्रियंका, अंकिता, आकृति, गनिता, रिशिका, आयुषी, पल्लवी, रितु, आदित्या गुप्ता, संस्कृति सिन्हा, युबिका, हर्षिता, सोनम, तृप्ति, जोया और सुमन अपने जोरदार परफौरमेंस दिया.

 

ऑडिशन में संत मैरिज स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर रौशनी और सिस्टर मोनिका ने बच्चों का खूब उत्साहवर्धन किया एवं ऑडिशन में भरपूर सहयोग किया.

ऑडिशन में मुख्य रूप से बिहार के जाने-माने कोरियोग्राफेर अमर कुमार सिन्हा, जर्नलिस्ट मधुप मणि “पिक्कू”, रेस मीडिया के सहायक निदेशक भानु प्रकाश, बैभव सिन्हा, अविनाश कुमार, मानस कपूर समेत संत मैरीज स्कूल के शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थें.

देखें विडियो

विज्ञापन 

Related posts

Leave a Comment