मोतिहारी -एसपी नवीन चंद्र झा ने मंगलवार को कोरोना कन्टेनमेंट ज़ोन अरेराज के विभिन्न सीलिंग पॉइंट का निरीक्षण किया। कन्टेनमेंट ज़ोन के सीमा सेवरहां, लौरिया, जनेरवा व सोमेश्वरनाथ महादेव मंदिर आदि का निरीक्षण करने के दौरान एसपी नवीन चंद्र झा ने अन्य वाहनों के साथ साथ एम्बुलेंस का भी जांच करने, बिना अनुमति के किसी भी व्यक्ति व वाहन को कन्टेनमेंट ज़ोन में प्रवेश नहीं करने देने, कन्टेनमेंट ज़ोन में पकड़े जाने वाले लोग व लॉक डाउन का उलंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने, कन्टेनमेंट ज़ोन के सीमा से दो किलोमीटर के दूरी पर बफर जोन के लिए ड्राप गेट बनवाने व ड्रॉप गेट के पास सुरक्षाकर्मियों को तैनात करने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही एसपी नवीन चंद्र झा ने जिला से आए सुरक्षाकर्मियों के ठहराव स्थल व भोजन आदि व्यवस्था का जायजा लिया और भोजन में दाल, चावल व सब्जी खिलाने का निर्देश पदाधिकारियों को दिया। मौके पर डीएसपी ज्योति प्रकाश, गोविन्दगंज इंस्पेक्टर सरफराज अहमद, ओपीध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, बीडीओ मनोरंजन पाण्डेय, सीओ वकील सिंह, एसआई जयराम सिंह, राजीव रंजन, राधेश्याम शर्मा आदि मौजूद थे।