एसपी के कुशल नेतृत्व में शीर्ष नक्सली के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार।

एसपी के कुशल नेतृत्व में शीर्ष नक्सली के तीन सहयोगी हथियार के साथ गिरफ्तार

जमुई ब्यूरो, अजीत कुमार

बिहार झारखंड के शीर्ष नक्सली नेता प्रवेश दा,सिद्धु कोड़ा,पिन्टु राणा,अरविन्द यादव को हथियार,गोली,नक्सली साहित्य एवं अन्य प्रतिबंधित सामग्री को सफ्लाय करने वाला नरेश यादव,कमल वर्णवाल और विजय यादव की गिरफ्तारी को लेकर जमुई के आरक्षी अधीक्षक डा0इनामुल हक मेंगनू ने आवास के आईटी सेल हॉल में प्रेस वार्ता कर गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि गुप्तचरों एवं जिले के नक्सल सेल के गुप्त सूचना के आधार पर पूर्व नक्सली विजय यादव पिता रीझन यादव,ग्राम अम्बा भलगोरी,थाना झाझा,जिला जमुई को एक योजनाबद्ध तरीके से अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान) जमुई के नेतृत्व में 19 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार नक्सली विजय यादव ने पुछताछ में बताया कि हम और नरेश यादव पिता धरम यादव,ग्राम विशनपुर,थाना चरकापथ्थर जिला जमुई प्रतिबंधित भाकपा माओवादी के लिए लाए हथियार जो नरेश यादव को रखने हेतु दिया गया था ।जब नरेश यादव को चरकापथ्थर थाना पर बुलाकर पुछताछ किया गया तो इन्होंने बताया कि कमल वर्णवाल पिता जय नारायण वर्णवाल ग्राम तिलवेरिया थाना सोनो जिला जमुई एवं तुफा यादव ग्राम विशनपुर थाना चरकापथ्थर जिला जमुई को हथियार रखने के लिए दिये हैं।
फिर छापामारी दल ने 20 अक्टूबर को कमल वर्णवाल को सोनो बाजार से गिरफ्तार किया गया।तत्पश्चात पुछताछ में कमल वर्णवाल ने बताया कि झाझा थाना क्षेत्र के नरगंजो-बखोरी बथान जाने वाले रास्ते के जंगल छिपाकर रखा गया है।छापामारी दल ने कमल वर्णवाल के अगुआई में उक्त स्थल पर पहुँच कर निरिक्षण किया जिसमें एक लोहे का बना हुआ देशी एके 47 जैसा राइफल,एक देशी कट्टा 303,और एक देशी कट्टा 315,तथा तीन जिन्दा कारतूस बरामद किया गया है।
इस संबंध में झाझा थाना कांड संख्याँ 307/19 दिनांक 20अक्टूबर को धारा 25(1-बी)/ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है।
गिरफ्तार नरेश यादव का अपराधिक इतिहास को खंगाला गया तो इनके विरुद्ध सोनो थाना में सात अपराधिक मामले दर्ज हैं,वहीं खैरा थाना में चार,चन्द्रमंडी थाना दो,और चकाई एवं भेलवाधाटी में एक-एक मामले दर्ज हैं।इस प्रकार नरेश यादव के उपर कुल मिलाकर 15 अपराधिक मामले दर्ज हैं और इसके अलावे सीमावर्ती इलाकों में इनके विरुद्ध और अपराधिक गतिविधियों का पता लगाया जा रहा है।
वहीं गिरफ्तार कमल वर्णवाल के विरुद्ध सोनो थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज हैं।तो विजय यादव का अपराधिक इतिहास को खंगाला गया तो झाझा थाना, सोनो थाना,खैरा थाना एवं सुल्तानगंज थाना क्षेत्र में एक-एक अपराधिक मामले दर्ज हैं।तीनों नक्सली के विरुद्ध आर्म्स एक्ट,सी एल ए एक्ट,यु ए पी एक्ट,विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे धारों का मामला दर्ज है।
इस अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक अभियान जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भास्कर रंजन झाझा, एस एस बी चरकापथ्थर, एसटीएफ झाझा, थानाध्यक्ष झाझा, सोनो, चरकापथ्थर, नक्सल आपरेशन सेल,सी आई ए टी एवं जिला पुलिस के जवान शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *