आईपीएल 2020 के एलिमिनेटर मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को छह विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ ही आरसीबी के लिए यह टूर्नामेंट समाप्त हो गया. वहीं हैदराबाद अब दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेलेगी. बैंगलोर के खिलाफ मिली इस जीत से हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर काफी खुश हैं. उन्होंने मैच के बाद केन विलियमसन की जमकर तारीफ की. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैदराबाद की जीत में केन विलियमसन का विशेष योगदान रहा. विलियमसन ने नाबाद 50 रनों की मैच विनिंग पारी खेली.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने इस मैच में एबी डिविलियर्स (56) की शानदार पारी की बदौलत 20 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर 131 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद ने 19.4 ओवर में सिर्फ चार विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलरो की शुरुआत बेहद खराब रही. दूसरे ही ओवर में कप्तान विराट कोहली सिर्फ छह रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद चौथे ओवर में 15 रनों के स्कोर पर देवदत्त पडिकल भी एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. 15 रनों पर दो विकेट गिर जाने के बाद आरोन फिंच और एबी डिविलियर्स ने 41 रनों की साझेदारी की. बेहतरीन टच में दिख रहे फिंच 30 गेंदो में 32 रन बनाकर आउट हुए. फिंच के आउट होने के बाद आरसीबी की पारी लड़खड़ा गई और उसने नियमित अंतराल पर विकेट खोए. इस दौरान मोइन अली 00, शिवम दुबे 08 और वाशिंग्टन सुंदर 05 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि, डिविलियर्स ने अंत तक एक छोर संभाले रखा. उन्होंने सबसे ज्यादा 56 रन बनाए. वहीं अंत में मोहम्मद सिराज 10 और नवदीप सैनी 09 रन बनाकर नाबाद लौटे. इन दोनों ने किसी तरह टीम का स्कोर 130 के पार पहुंचाया.
बैंगलोर से मिले 132 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में इस सीजन का पहला मैच खेल रहे श्रीवत्स गोस्वामी खाता खोले बिना ही पवेलियन लौट गए. इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर और मनीष पांडे ने दूसरे विकेट के लिए तेज़ी के साथ 41 रन जोड़े. लेकिन वॉर्नर 17 गेंदो में 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद 9वें ओवर में बेहतरीन लय में दिख रहे पांडे भी 24 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. पांडे के आउट होने के बाद प्रियम गर्ग भी 14 गेंदो में सिर्फ सात रन बनाकर चलते बने. 12वें ओवर में सिर्फ 67 रनों पर चार विकेट गिर जाने के बाद केन विलियमसन ने एक छोर ब्लॉक कर दिया. विलियमसन ने 44 गेंदो में नाबाद 50 रन बनाए. वहीं जेसन होल्डर भी 20 गेंदो में 24 रन बनाकर नाबाद रहे.
इस हार के साथ ही बैंगलोर का आईपीएल जीतने का सपना टूट गया. बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट में शानदार शुरुआत के बावजूद आईपीएल जीतने से चूक गई. एलिमिनेटर मुकाबले में बैंगलोर की हार की कई बड़ी वजह रहीं और उसमें विराट कोहली की कप्तानी सबसे बड़ा कारण रही.विराट कोहली ने एलिमिनेटर जैसे अहम मुकाबले में अपनी बैटिंग पोजिशन ही बदल दी. पूरे टूर्नामेंट में वो नंबर तीन पर खेले लेकिन नॉकआउट मुकाबले में वो ओपनिंग के लिए उतर गए,और विराट कोहली सस्ते में निपट गए. एलिमिनेटर मैच में साबित हो गया कि बैंगलोर की टीम सिर्फ और सिर्फ डिविलियर्स के भरोसे ही बल्लेबाजी करती है. डिविलियर्स को किसी और बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. विराट कोहली ने अपने गेंदबाजों का सही इस्तेमाल नहीं किया. पूरे सीजन में अच्छी गेंदबाजी करने वाले वॉशिंगटन सुंदर से महज 2 ओवर कराए गए.