एस. आर. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हिन्दू हृदय सम्राट विवेकानन्द जी का 157 वी जयंती समारोह मनाई गई।

बिहार पत्रिका /मानस कपुर पटना सिटी

पटना सिटी आज एस. आर. पब्लिक स्कूल के प्रांगण में हिन्दू हृदय सम्राट विवेकानन्द जी का 157 वी जयंती समारोह मनाई गई।समारोह की अध्यक्षता श्री शंकर सिंह, मंच संचालन स्कूल के निर्देशक श्री रतन मेहता द्वरा किया गया।

आयोजित जयंती के समारोह के मुख्य अथिति के रूप सुधांशु शेखर , सद्य्यस रूढ़ दल,वरिष्ठ अतिथि के रूप में श्री रत्नेश मेहता बीजपी नेता श्री महेंद्र अरोड़ा अध्य्क्ष हितैषी पुस्तकालय, अखिलेश मिश्रा अधिवक्ता,प्रभात रॉय अधिवक्ता,अजय सिंह,राजीव प्रशांत,अमित सिन्हा, सुधांशू नारायण आदि शामिल हुए।

श्री शेखर ने अपने वक्त्या स्वामी विवेकानंद पर प्रकाश डालते हुए राष्ट्र के प्रति स्वामी जी के योगदान की विस्तृत चर्चा करते हुए उन्हें हिन्दू हृदय सम्राट बताया।श्री रत्नेश कुमार ने समकालीन मुद्दे में NRC, एव cAA पर चर्चा किया ।अखिलेश मिश्रा और राजा रवि ने स्वमी विवेकानंद के हिंदुत्व दर्शन पर चर्चा करते हुए उन्होंने उच्च कोटि का व्याख्यान किया।।
समारोह में शामिल प्रमुख लोगो मे सोनू मेहता,मनोज कुमार शम्भु पासवान वॉडपार्षद तारा देवी सामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *