भोपाल और कामख्या के बीच स्पेशल ट्रेन का परिचालन

पटना। लामडिंग मंडल में भारी बारिश और भूस्खलन के कारण 01665 व 01666 रानी कमलापति अगरतला रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन का परिचालन रद्द किया गया है। अब रेलवे द्वारा इस रूट पर यात्रियों की भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा हेतु रानी कमलापति भोपाल से कामाख्या के बीच 01663 व 01664 रानी कमलापति कामाख्या रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है।

यह स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति भोपाल से 2 जून से 30 जून तक प्रत्येक गुरूवार को तथा कामाख्या से 4 जून से 2 जुलाई तक प्रत्येक शनिवार को परिचालित की जायेगी। 01663 रानी कमलापति कामाख्या स्पेशल ट्रेन रानी कमलापति से गुरूवार को 15.30 बजे खुलकर शनिवार को 4.30 बजे कामाख्या पहुंचेगी ।

वापसी में  01664 कामाख्या रानी कमलापति स्पेशल ट्रेन कामाख्या से शनिवार को 7.35 बजे खुलकर रविवार को 16.35 बजे रानी कमलापति पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन होशंगाबाद, इटारसी, पिपरिया, गाडरवारा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी, मैहर, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज छिवकी, मिर्जापुर, पं दीन दयाल उपाध्याय जंण्, बक्सर, आरा, दानापुर, पाटलिपुत्र, हाजीपुर, बरौनी, बेगुसराय, खगडिय़ा, नौगछिया, कटिहार, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूचबिहार, न्यू बोंगाईगांव एवं रंगिया स्टेशनों पर रूकेगी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *