स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल 

पटना। यात्रियों की सुविधा के लिए पूर्व मध्य रेल द्वारा वर्तमान में संचालित की जा रही स्पेशल ट्रेनों की कड़ी में और 6 जोड़ी पैसेंजर स्पेशल एवं 1 जोड़ी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन पुनर्बहाल किया जा रहा है । इन स्पेशल ट्रेन से यात्रा के दौरान यात्रियों को कोविड-19 मानकों का पालन करना अनिवार्य होगा ।
05513/05514 समस्तीपुूर-जयनगर-समस्तीपुर पैसेंजर स्पेशल, 03611/03612 पटना-सासाराम-पटना पैसेंजर स्पेशल, 03625/03626 गया-बखितयारपुर-गया पैसेंजर स्पेशल, 03621/03622 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल,  03623/03624 राजगीर-बखितयारपुर-राजगीर पैसेंजर स्पेशल, 03613/03614 गया-पटना-गया पैसेंजर स्पेशल,05527/05528 जयनगर-पटना-जयनगर एक्सप्रेस स्पेशल का परिचालन किया जाएगा।
 श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *