पटना। अग्निवीर अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए सहरसा एवं बरौनी से कटिहार के लिए स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है। 05798 कटिहार बरौनी स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक प्रतिदिन किया जाएगा।
यह स्पेशल कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22.30 बजे बरौनी पहुंच रही है। इसी तरह 05797 बरौनी कटिहार स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक प्रतिदिन परिचालित की जाएगी। बरौनी से यह स्पेशल ट्रेन 6.30 बजे प्रस्थान कर 10.45 बजे कटिहार पहुंच रही है। 05788 कटिहार सहरसा स्पेशल ट्रेन 30 नवंबर तक किया जाएगा ।
यह स्पेशल ट्रेन कटिहार से 18.30 बजे प्रस्थान कर 22 बजे सहरसा पहुंच रही है जबकि 05787 सहरसा कटिहार स्पेशल ट्रेन 1 दिसंबर तक परिचालित की जाएगी। सहरसा से यह स्पेशल ट्रेन 00.30 बजे प्रस्थान कर 4 बजे कटिहार पहुंच रही है।