पटना। कटिहार नौगछिया मुंगेर भागलपुर के रास्ते गुवाहाटी और देवघर के बीच एक स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा । गुवाहाटी से यह स्पेशल ट्रेन 22 मई को तथा देवघर से 23 मई को खुलेगी। 05626 गुवाहाटी देवघर स्पेशल ट्रेन गुवाहाटी से 22 मई 08.30 बजे खुलकर 21.25 बजे कटिहार, 22.28 बजे नौगछिया, 23.36 बजे खगडिय़ा रूकते हुए अगले दिन 7 बजे देवघर पहुंचेगी ।
वापसी में 05625 देवघर गुवाहाटी स्पेशल ट्रेन देवघर से दिनांक 23 मई को 19ण्30 बजे खुलकर अगले दिन 00ण्38 बजे खग?ियाए 01ण्33 बजे नौगछिया एवं 03ण्00 बजे कटिहार रूकते हुए 16.05 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी । अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल ट्रेन कामाख्या, रंगिया, न्यू बोगाईंगांव, न्यू कूचबिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, बारसोई, कटिहार, नौगछिया, खगडिय़ा, मुंगेर, भागलपुर एवं बांका स्टेशनों पर रूकेगी ।