पटना। जालानशॉप ने अपने शोरुमों में ईद के साथ ही लगन मेले की भी शुरुआत ऑफरों के साथ हो गयी है। 600 रुपया से उपर की सभी साडिय़ां तथा लहंगों पर 25 प्रतिशत छूट दी जा रही है। आगामी त्योहार नवरात्रा, ईद व लगन को देखते हुए मशहूर डिजाइनर की ओर से तैयार वेडिंग कलेक्शन पेश किया गया है।
जालानशॉप के प्रबंध निदेशक विष्णु जालान ने बताया कि 25 सौ रुपये की खरीद पर निश्चित उपहार पहले की तरह अभी भी दिया जा रहा है। लगन ग्राहकों को दस हजार की खरीदारी पर थाली सेट, 20 हजार की खरीद पर कैशरोल तथा 30 हजार की खरीदारी पर स्टील ड्रम तथा 50 हजार की खरीदारी पर ट्रॉली बैग दिया जा रहा है। महाप्रबंधक रुपा जालान ने बताया कि कपड़ों के अलावा जालानशॉप में स्टील बर्तन, फुटबियर, लगेज तथा क्रॉकरी की रेंज भी उपलब्ध है।
आगामी लगन को देखते हुए वर पक्ष एवं कन्या पक्ष की जरुरत के हिसाब से परिधान भी पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि यहां किराना की पूरी रेंज भी मुहैया करायी जा रही है। ग्राहकों को अधिक सुविधा देना तथा कम मूल्य लेना जालानशॉप की रीति नीति रही है। प्रत्येक माह के कुछ दिन अलग अलग एफएमसीजी के उत्पादों पर एमआरपी से 20 प्रतिशत की रियायत भी दी जा रही है।