पटना। पूर्व मध्य रेल द्वारा माल लदान के क्षेत्र में एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 में 31 मार्च तक कुल 167.02 मिलियन टन माल का लदान किया गया है । यह लदान पिछले वित्त वर्ष 2020-21 की तुलना में 26.85 मिलियन टन अधिक है अर्थात् पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में 19.16 प्रतिशत अधिक है।
यह पूर्व मध्य रेल द्वारा किसी एक वित्तीय वर्ष में किये गये माल लदान की तुलना में अबतक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। इस उपलब्धि को हासिल करने पर पूर्व मध्य रेल के महाप्रबंधक अनुपम शर्मा ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी एवं भविष्य में इससे भी बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामानाएं दीं।