4 करोड़ के फिल्मों के हिस्सा बने प्रदीप पाण्डेय चिन्टू, सोनू खत्री करेंगे निर्देशन, कनाडा में होगी शूटिंग

भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार प्रदीप पाण्डेय चिन्टू यूं तो अपने अभनिय से दर्शको को दिलो पर हमेशा राज करते नज़र आते ही है। पर उन्होंने यह ठान लिया है दर्शको को एंटरटेनमेंट का फूल डोज देना है,शायद यही वजह है कि फिल्मो के टॉप निर्माता निर्देशकों का वो पहली पसंद बन चुके हैं।

आज चैत्र नवरात्रि के शुभअवसर पर पशुपतिनाथ प्रोडक्शन के बैनर तले बनने जा रही चार करोड़ की मेगा बजट वाली भोजपुरी फ़िल्म”शुद्ध लव”में नजर आने वाले है।जिसके निर्माता सोनू खत्री और छात्रा रावल है वही फ़िल्म लेखक-निर्देशक सोनू खत्री खुद ही है।फ़िल्म के सह निर्माता दीर्घा बिस्ता व बिमल गिरी ,डीओपी पुरषोत्तम प्रधान,संकलन बंदे प्रसाद,नृत्य कविराज गहतराज ,कार्यकारी निर्माता एन आर घिमिरे ,प्रोजेक्ट डिज़ाइनर शाशक गौतम व पीआरओ सोनू निगम है।

बताते चले कि “शुद्ध लव”पूरी तरह एक्शन और रोमांस की संगम वाली फिल्म होंगी जिसको बॉलीवुड स्टाईल में शूटिंग की जायेगी।

निर्देशक सोनू खत्री भोजपुरी सिनेमा का पहला ऐसा निर्देशक है जो अपनी फिल्मो शूटिंग ज़्यादातर विदेशों की धरती पर ही करते है ।इस बार वो नए कांसेप्ट के साथ “शुद्ध लव” की शूटिंग कनाडा के मनोरम जगहों पर करेंगे।
वो कहते है कि “मैं हमेशा से भोजपुरी में नये सब्जेक्ट्स पर काम करते आया हूँ ,फ़िल्म को अच्छे लेवल में मेकिंग के लिए इंडिया तो बेहतर है पर कहानी के हिसाब से इस फ़िल्म का शूटिंग कनाडा के नियाग्रा फॉल्स,सीयन टॉवर,वीटोरिया आदि जैसे लोकेशनों पर की जायेगी।

प्रदीप पाण्डेय चिन्टू कहते है कि”सोनू खत्री जी मेरे फ़ेवरेट निर्देशकों में से एक उनके साथ काम करने में खूब मज़ा आता है वो किसी भी फ़िल्म को बड़ी ही बारीकी पूर्वक करते है,शुद्ध लव भोजपुरी की पहली फ़िल्म होगी ,जिसको कनाडा की धरती पर शूटिंग की जायेगी। बरहाल फ़िल्म के मुख्य भूमिकाओं में प्रदीप पाण्डेय चिन्टू के साथ शिल्पा पोखरेल,प्रतिमा बीस्ट,सोनिया मिश्रा,दृघा बिस्ता,बिमल गिरी,अनूप अरोरा ,बबलू खान ,देव सिंह व अन्य है।

Related posts

Leave a Comment