पुत्र मोह त्याग, लोकतंत्र बचाने को बढ़ाएं कदम- कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह

राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को सलाह दी है कि वह देश और लोकतंत्र की हिफाजत के लिए पुत्र मोह का त्याग करें। उन्होंने सोनिया को स्मरण दिलाया कि किस तरह आपने देशहित के लिए प्रधानमंत्री पद का त्याग किया था। उस पद का त्याग, जिसके लिए देश के बड़े-बड़े नेता तरह-तरह के नाटक कर चुके हैं। शिवानंद ने कहा, ‘खराब स्वास्थ्य के बावजूद सोनिया जी अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। मैं उनकी इज्जत करता हूं। मुझे याद है सीताराम केसरी के जमाने में पार्टी किस तरह डूबती जा रही थी। वैसी हालत में उन्होंने कांग्रेस पार्टी की कमान संभाली थी और पार्टी को सत्ता में पहुंचा दिया था हालांकि उनके विदेशी मूल को लेकर काफी बवाल हुआ था।

तिवारी का राहुल गांधी पर कटाक्ष

राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद ने कहा, ‘कांग्रेस पार्टी की बैठक होने जा रही है। पता नहीं उस बैठक का नतीजा क्या निकलेगा, लेकिन यह स्पष्ट है कि कांग्रेस की हालत बिना पतवार के नाव की तरह हो गई है, कोई इसका खेवनहार नहीं है। राहुल गांधी में लोगों को उत्साहित करने की क्षमता नहीं है। जनता की बात छोड़ दीजिए, पार्टी के लोगों का ही उन पर भरोसा नहीं है। इसलिए जगह-जगह के लोग कांग्रेस पार्टी से मुंह मोड़ रहे हैं। मजबूरी में सोनिया गांधी कामचलाऊ अध्यक्ष के रूप में किसी तरह पार्टी को खींच रही हैं। आज उनके सामने यक्ष प्रश्न है-पार्टी या पुत्र? बेशक लोकतंत्र को बचाने के लिए उन्हें पुत्र मोह का त्याग करना चाहिए। मैं नहीं जानता हूं कि मेरी बात उन तक पहुंचेगी या नहीं लेकिन देश के समक्ष जिस तरह का संकट मुझे दिखाई दे रहा है वही मुझे अपनी बात उनके सामने रखने के लिए मजबूर कर रहा है।’

शनिवार की बैठक में पार्टी के स्थायी अध्यक्ष के चुनाव को लेकर चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी को एक बार फिर पार्टी की कमान देने का फैसला किया जा सकता है। हालांकि, वह फिलहाल इसके लिए राजी नहीं दिख रहे। बैठक में उन्हें इसके लिए मनाने की कोशिशें हो सकती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *