समाज के अंतिम पायदान की हकीकत से रूबरू कराती है हाशिए पर हसरत- हरिवंश

पटना। प्रख्यात लेखक व पत्रकार भीम सिंह भवेश की पुस्तक हाशिए पर हसरत का लोकार्पण बिहार विधान परिषद के सभागार में किया गया। प्रभात प्रकाशन द्वारा आयोजित पुस्तक का लोकार्पण राज्यसभा के उप सभापति हरिवंश, बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने संयुक्त रूप से किया। इस अवसर पर हरिवंश ने कहा कि हाशिए पर हसरत अपने आप में ही पूरी किताब के बारे में बता रहा है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक समाज के मार्मिक दृश्य की दस्तावेज और जीवंत कृति है।
बिना संवेदना के कोई कुछ नहीं लिख सकता है लेकिन मुसहर जाति से आने वाले लोगों के लिए लेखक ने जो कुछ लिखा है वह अद्भुत है। यह किताब सामूहिक जीवन के प्रयास का सत्य है जिसे हम गागर में सागर भी कह सकते हैं। किताब का उल्लेख करते हुए हरिवंश ने कहा कि आज समाज में निचले तबके के लिए बहुत से विकास के कार्य हो रहे हैं लेकिन यह सच्चाई है कि लगभग सारी चीजें अंतिम पायदान के लोगों तक नहीं पहुंच पाई है। बिहार के संदर्भ में जिक्र करते हुए हरिवंश ने कहा कि नीतीश कुमार ने मुसहर जाति से आने वाले जीतन राम मांझी को भी सीएम बनाया। यह भी समाज का एक यथार्थ है। उन्होंने भी महादलितों के लिए काफ ी प्रयास किए हैं। बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि सभी की यह मांग होती है कि समाज के अंतिम पंक्ति के लोगों का उद्धार हो लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा संभव नहीं हो पाता है। किसी के लिए काम करना और उसे जीवंत दस्तावेज के रूप में लिखित रूप से पेश करना यह सच में बहुत ही कठिन काम होता है।
कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह समाज के अंतिम पायदान के लोगों के यथार्थ की कहानी के रूप में सजीव चित्रण करने वाला किताब है जिसमें संवेदना सच्चाई वास्तविकता और उन्हें मिलने वाली चीजों के बारे में उल्लेख किया गया है। इस पुस्तक ने न केवल पाठकों से संपर्क स्थापित किया है बल्कि लोगों को सच्चाई से भी रूबरू कराया है। कृषि मंत्री ने कहा कि बिहार सरकार जिस तरीके से काम कर रही है और जिस उद्देश्य से लाभ दिया जा रहा है उसकी भी चर्चा करनी चाहिए और समाज के इस वर्ग के लिए बुद्धिजीवी लोगों के भी विचार सामने आनी चाहिए । पुस्तक के लेखक भीम सिंह भवेश ने कहा कि मैंने समाज के अंतिम पायदान पर बसे लोगों के लिए जो कुछ किया है उसे बस लिपिबद्ध करने की कोशिश की गई है।  इस मौके पर मुंगेर विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो जवाहरलालए  प्रो नीरज सिंह, विधायक राम विष्णु सिंह लोहिया, होटल मौर्या के महाप्रबंधक बीडी सिंह, डॉ धीरेंद्र सिंह, बिस्कोमान के एमडी राम प्रताप सिंह, वन एवं पर्यावरण विभाग के प्रधान सचिव दीपक कुमार सिंह, डॉ वीरेंद्र सिंह, डॉ विजय कुमार सिंह, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ किस्मत कुमार सिंह, डॉ कुंदन सिंह, डॉ संजय कुमार सहित कई गणमान्य बुद्धिजीवी पत्रकार मौजूद थे।
श्वेता / पटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *