जहानाबाद में बच्चों द्वारा मेंढक पकड़ कर खाने की खबर निकली भ्रामक, प्रशासन के द्वारा सामुदायिक किचेन के माध्यम से कराया जा रहा है भोजन

वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई और आम जन को सहयोग पहुँचाने के मामले में केद्र सरकार या अन्य राज्य सरकारों के द्वारा बेहतर प्रयासों का नतीजा है कि देश में इस महामारी का फैलाव अन्य देशों की अपेक्षा काफी कम है। बिहार सरकार के द्वारा हर तबके तक भोजन पहुंचे इसमें कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही है। इन सबके बावजूद कुछ लोग साजिश के तहत अफवाह और भ्रम पैदा करने का प्रयास कर रहे हैं।

इसी क्रम में रविवार को सोशल मीडिया पर कुछ खबर वायरल की गयी थी कि जहानाबाद नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 09 रामगढ़ मोहल्ले में बच्चों द्वारा पानी में जाकर मेंढक पकड़ कर खाया जा रहा था। वीडियो में देखकर पता चल रहा है कि कुछ गैर जिम्मेदार व्यक्तियों द्वारा वीडियो रिकॉर्डिंग कर सोशल मीडिया पर वीडियो को चलाकर जिला प्रशासन की छवि को धूमिल करने की कोशिश की जा रही है।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस के कारण उत्पन्न स्थिति से लड़ने हेतु जिला प्रशासन जहानाबाद द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर सामुदायिक किचन के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन कराया जा रहा है साथ ही जिला प्रशासन द्वारा कई स्थानों पर सुखा राशन का वितरण किया जा रहा है।

जिला प्रशासन जहानाबाद के टीम द्वारा उक्त घटना को संज्ञान में लेते हुए उस स्थान पर जाकर निरीक्षण किया गया, जिस महिला ने यह बयान दी है कि बच्चे भोजन की कमी के कारण मेंढक पकड़ कर खा रहे हैं, उनके घर की छापेमारी में पता चला कि उनके घर में पर्याप्त मात्रा में चावल, आटा, दाल इत्यादि खाद्यान्न सामग्री पहले से ही उपलब्ध है।

बच्चों ने कहा कि हम लोग प्रतिदिन कम्युनिटी किचन में सुबह-शाम जाकर खाना खा रहे हैं। सभी बच्चों तथा महिलाएं द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा चलाई जा रही कम्युनिटी किचेन में हम लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है।

अतः सोशल मीडिया पर प्रचारित यह सूचना निराधार एवं तथ्य से परे है। इस प्रकार की भ्रामक ख़बरों से सोशल मीडिया की विश्वसनीयता धूमिल होती है।

देखें विडियो

Related posts

Leave a Comment